आप नेता ने मोदी सरकार पर लगाया काशी में प्राचीन मंदिर तोड़ने का आरोप

233

18 साल से लगातार भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के सातवें संस्करण के दूसरे दिन का आगाज हो चुका है. दोपहर के सत्र 'रोजी रोटी और मकान!' में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह और आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शिरकत की.

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने राम मंदिर बनाने के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार यह अयोध्या में नारा लगाती है कि, 'राम लला हम आएंगे, मंदिर यहीं बनाएंगे.' लेकिन इसके ठीक उलट काशी में ये लोग नारा लगाते हैं 'काशी में हम आएंगे और भोलेनाथ के मंदिर तुड़वाएंगे.

अपनी बात पर जोर देते हुए संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर अब तक 36 मंदिर काशी में तोड़ दिए हैं. जो मंदिर तोड़े गए हैं वो सभी बेहद प्राचीन हैं. लेकिन सरकार को उन मंदिरों की अहमियत नजर नहीं आती है.

उन्होंने बताया कि भगवान गणेश, कृष्ण, शिव के मंदिर विकास के नाम पर काशी में तोड़ दिए गए हैं और आगे 176 मंदिरों को तोड़ने का आदेश भी सरकार ने दिया हुआ है. यह बीजेपी का दोहरा चरित्र है.

वहीं, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने संजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि संजय सिंह और आरपीएन सिंह लोगों को बरगलाने की बात करते हैं. यह मंदिर तुड़वाने के बात करते हैं क्योंकि ये बाबर के रिश्तेदार हैं. मंदिर तोड़ने का काम बाबर ने किया था. भारतीय जनता पार्टी मंदिर तोड़ने का तो कल्पना भी नहीं कर सकती है.

आगे महेश बोले कि मैं संस्कृति मंत्री हूं. मेरा बनारस से जुड़ाव है. वहां कोई प्राचीन मंदिर नहीं तोड़े गए हैं. भगवान राम का मंदिर, शिव का मंदिर बनाना हमारा संकल्प है. इसको हम जल्द पूरा करेंगे.

Add comment


Security code
Refresh