251

बेटे के बाद रामविलास पासवान के भाई ने भी सीटों को लेकर BJP को दिया अल्टीमेटम

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान के एक ट्वीट से बिहार की राजनीति गर्मा गई है. चिराग ने बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी को अल्टीमेटम दिया, जिस पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.

रामविलास पासवान के भाई और LJP नेता पशुपति पारस ने बीजेपी को 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. उनका कहना है कि इस तारीख तक बीजेपी को बिहार में लोकसभा सीटों पर फैसला कर लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 2014 में हम एनडीए का हिस्सा बने थे, हम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे. अब हम चाहते हैं कि हमें 2014 जितनी ही सात सीटें दी जाएं. उन्होंने कहा कि जब अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच सीट शेयरिंग की बात हुई थी तो हमसे चर्चा नहीं हुई थी.

233

आप नेता ने मोदी सरकार पर लगाया काशी में प्राचीन मंदिर तोड़ने का आरोप

18 साल से लगातार भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के सातवें संस्करण के दूसरे दिन का आगाज हो चुका है. दोपहर के सत्र 'रोजी रोटी और मकान!' में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह और आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शिरकत की.

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने राम मंदिर बनाने के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार यह अयोध्या में नारा लगाती है कि, 'राम लला हम आएंगे, मंदिर यहीं बनाएंगे.' लेकिन इसके ठीक उलट काशी में ये लोग नारा लगाते हैं 'काशी में हम आएंगे और भोलेनाथ के मंदिर तुड़वाएंगे.

अपनी बात पर जोर देते हुए संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर अब तक 36 मंदिर काशी में तोड़ दिए हैं. जो मंदिर तोड़े गए हैं वो सभी बेहद प्राचीन हैं. लेकिन सरकार को उन मंदिरों की अहमियत नजर नहीं आती है.

232

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, राफेल पर राहुल गाँधी ने देश से झूठ बोला

राफेल का सौदा यूपीए के कार्यकाल में किया गया था, कीमतें उस दौरान तय की गई थीं, एनडीए की सरकार तो उस कीमत से भी कम में राफेल ला रही है. सुप्रीम कोर्ट ने मूल्य और प्रक्रिया दोनों को सही ठहराया है ऐसे में सरकार को दोष देना कहां तक सही है.

यह कहना है वित्त मंत्री अरुण जेटली का. एजेंडा आजतक में पहुंचे जेटली राजदीप सरदेसाई के सवालों का जवाब दे रहे थे. जेटली ने कहा कि राफेल मामले में राहुल गांधी ने झूठ और सफेद झूठ बोला. 

जेटली ने कहा कि इस बात को समझना जरूरी है कि राफेल हमारे लिए क्यों जरूरी है. करगिल युद्ध में हमें शहादत देनी पड़ी क्योंकि दुश्मन ऊंचाई पर बैठा हुआ था और हम बंदूक से वार कर रहे थे. अगर हमारे पास कोई कॉम्बेट प्लेन होता तो हम 2-3 किलोमीटर दूर से मार कर सकते थे जिससे हमारा नुकसान कम हो जाता. कारगिल युद्ध के बाद सेना ने डिमांड की कि हमें कॉम्बेट प्लेन चाहिए.

219

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल की होगी ताजपोशी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 15 साल का वनवास अब खत्म हो चुका है. पार्टी की इस बड़ी जीत का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल. झीरम घाटी हमले के बाद संकट से जूझ रही पार्टी की कमान बघेल ने संभाली थी और अपने आक्रामक तेवर से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचाया. इसी का नतीजा है कि सत्ता में वापसी के बाद भूपेश बघेल की मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी हो रही है.

राज्य में कांग्रेस की पहली पंक्ति के नेता झीरम घाटी नक्सली हमले में मारे जा चुके थे, जिसमें विद्याचरण शुक्ला, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और महेंद्र कर्मा मुख्य तौर पर शामिल थे. ऐसे में पार्टी में न सिर्फ नेतृत्व का संकट था बल्कि लगातार तीन चुनाव हार चुकी पार्टी हताश थी.

बघेल को जो जिम्मेदारी मिली वो किसी चुनौती से कम न थी. उन्होंने न सिर्फ पार्टी में नई जान फूंकी, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी  और उनके बेटे अमित जोगी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का साहस किया. जब कांग्रेस के बड़े नेता मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ सॉफ्ट रुख अख्तियार किए हुए थे.

218

कमलनाथ ने ली मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पूर्व सीएम शिवराज भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता कमलनाथ  ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. भव्य समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.  इस समारोह में कांग्रेस के प्रमुख नेता सहित विपक्षी दलों के नेता भी मौजूद थे.

शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एच.डी.देवगोड़ा, शरद यादव, राकांपा के शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.

शपथ ग्रहण समारोह जम्बूरी मैदान में हुआ. मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 28 नवंबर को मतदान हुआ था और 11 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम में प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं.