978

कुवैत और पाकिस्तान ने बनाया दिल्ली को गैस चेम्बर

 

आपको बता दे कि इन दिनों दिल्ली और एनसीआर पर प्रदुषण की धुंध चढ़ी हुई है. लगभग एक सप्ताह बीत चुका है. लेकिन अभी भी कोहरा बरकरार छाया हुआ है. दिल्ली के कई इलाकें तो ऐसे है? जहाँ पर प्रदुषण मापा गया? तो वहाँ का प्रदुषण इतना निकला जितना मशीन की आखरी संख्या थी.

ऐसे ही दिल्ली के आर के पुरम में वायु के गुणवत्ता मापी गई? तो परिणाम चौकाने वाले आये. वहां की वायु की गुणवत्ता 999 AQI आई. हैरान करने वाली तो यह बात थी कि इससे ज्यादा मशीन में रीडिंग ही नहीं थी.

आपको बता दे कि न्यूनतम 10 से लेकर 50 AQI तक होना चाहियें. लेकिन पुरे दिल्ली में कोई भी इलाका ऐसा नहीं है. जहां वायु की गुणवत्ता न्यूनतम हो. अब आप अंदाजा लगा सकतें है कि यह कितना खतरनाक साबित हो सकता है.

दिल्ली के आसमान पर छाई ज़हरीली धुंध  के चलते पड़ोसी राज्यों के साथ अरविंद केजरीवाल सरकार की जो जंग  जारी है.  उसकी जड़ में हरियाणा और पंजाब के किसानों द्धारा जलाई जाने वाली पराली है. 

लेकिन विज्ञानिकों का कहना है कि यह मुसीबत आसपास से नहीं, बहुत दूर से आई है. यानि प्रदुषण की यह मुसीबत कुवैत, सऊदी अरब और ईरान जैसे बंजर देशों से आई है. 

जानिए इन देशों से प्रदुषण की धुंध कैसे आई.....

976

इंडिगो एयरलाइंस पर लोगों की चुटकी, एक व्यक्ति ने ट्वीट कर बॉस को पिटवाना चाहा

 

इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने जब से एक यात्री के साथ बदसलूकी की है. उसका वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर  इंडिगो एयरलाइंस पर लोग चुटकी लेने से नहीं चूक रहे हैं. कोई इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ को बुरा बता रहा है तो कोई ट्विटर पर उनकी खिंचाई कर रहा है.

इंडिगो को किया गया ऐसा ही एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में एक शख्स पहले तो इंडिगो से मदद के लिए कई बार ट्वीट करता है. 

जब इंडिगो उससे पूछती है कि आपको क्या मदद चाहिए तो उसका ट्वीट में जवाब कुछ ऐसा  आया कि  वह सोशल  मीडिया पर  वायरल हो  गया. ट्विटर  पर रोहित चौबे नाम  के  शख्स ने  इंडिगो को लिखा कि, "मेरा बॉस  3  बजे की फ्लाइट से दिल्ली आ रहा है....जैसे ही वो उतरे  उसे कूट देना.

आपको बता दे कि यह मामला है क्या?

974

नोटबंदी को लेकर, यूपी के यादव परिवार में फिर दिखाई दिया मतभेद

 

8 नवंबर दिन बुधवार को नोटबंदी का एक साल पूरा किया. तो विपक्ष ने इसे काला दिवस के रूप में मनाया. और सरकार ने इसे एंटी ब्लैक मनी डे के रूप में मनाया.

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक अनोखे तरीके से नोटबंदी को लेकर विरोध जताया. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि मै नोटबंदी का जश्न तो नहीं मनाऊंगा. लेकिन खजांची नाथ का बर्थडे मनाऊंगा.

आइये आपको बताते है खजांची नाथ कौन है......

आपको बता दे कि खजांची नाथ वह लड़का है? जिसकों उसकी माँ ने नोटबंदी के दौरान बैंक की कतार में घंटो खड़े होने के बाद जन्म दिया था? और बैंक वालों ने इसका नाम खजांची रख दिया था.

973

प्रघुम्न मर्डर केस की गुथी सुलझी, उसी स्कूल के 11वीं के छात्र ने किया मर्डर, ऐसा कहा सीबीआई ने

 

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रघुम्न ठाकुर मर्डर केस में ठीक दो महीने बाद नया मोड़ आ गया है. इस मामले में सीबीआई ने बुधवार को बताया कि स्कूल के 11वीं केछात्र को हिरासत में लिया गया है. सीबीआई के मुताबिक, आरोपी छात्र ने पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) और एग्जाम टालने के लिए यह मर्डर किया था.

जांच एजेंसी कुछ देर में इस स्टूडेंट को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि प्रघुम्न का मर्डर 8  सितंबर को हुआ था. हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर  अशोक कुमार  को मर्डर केस का मुख्य आरोपी बनाया था.

लेकिन सीबीआई ने हरियाणा पुलिस की थ्योरी को पलट कर रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 11वीं के छात्र को ही आरोपी बताया है.

972

इवांका ट्रंप की हैदराबाद यात्रा से पहलें शहर में भीख मांगने पर लगाया बैन

 

दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वालें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप की हैदराबाद यात्रा को देखतें हुए उनके यहाँ रहने तक शहर में भीख मांगने पर रोक लगा दी गई है.

इवांका ट्रंप  28  से 30  नवंबर को होने वाली वैश्रिक उघमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में शामिल होने के लिए हैदराबाद आने वाली हैं. इसके बाद 15  दिसंबर से शहर में विश्व तेलुगू सम्मेलन शुरू होगा. यह सम्मेलन 5  दिनों तक चलेगा. जिसमें हजारों तेलुगू एनआरआई के शामिल होने की संभावना है.

इन आयोजनों को देखते हुए प्रशासन ने इस हाईटेक सिटी की सड़कों की मरम्मत और मैनहोल की सफाई शुरू कर दी. वहीं पुलिस कमिश्रर  ने शहर में भीख मांगने पर रोक लगा दी है. यह आदेश बुधवार सुबह 6 बजे से लेकर अगले साल 7  जनवरी तक लागू रहेगा.