प्रघुम्न मर्डर केस की गुथी सुलझी, उसी स्कूल के 11वीं के छात्र ने किया मर्डर, ऐसा कहा सीबीआई ने

973

 

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रघुम्न ठाकुर मर्डर केस में ठीक दो महीने बाद नया मोड़ आ गया है. इस मामले में सीबीआई ने बुधवार को बताया कि स्कूल के 11वीं केछात्र को हिरासत में लिया गया है. सीबीआई के मुताबिक, आरोपी छात्र ने पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) और एग्जाम टालने के लिए यह मर्डर किया था.

जांच एजेंसी कुछ देर में इस स्टूडेंट को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि प्रघुम्न का मर्डर 8  सितंबर को हुआ था. हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर  अशोक कुमार  को मर्डर केस का मुख्य आरोपी बनाया था.

लेकिन सीबीआई ने हरियाणा पुलिस की थ्योरी को पलट कर रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 11वीं के छात्र को ही आरोपी बताया है.

सीबीआई का कहना है कि सीसीटीवी में आरोपी चाकू ले जाते दिखाई दिया है. टॉयलेट में उसने मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी. उसी समय उसकी नजर प्रद्युम्न पर पड़ी. 

आरोपी ने प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण का प्रयास किया.  फिर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने दोस्तों से कहा था कि वे परीक्षा की तैयारी न करें. क्योंकि स्कूल में छुट्टी होने वाली है.

सीबीआई और हरियाणा पुलिस की थ्योरी पर नजर डालें.  तो साफ दिखता है कि दोनों की कहानी लगभग एक जैसी है. दोनों में ही चाकू, टॉयलेट, पीड़ित और लगभग परिस्थिति एक जैसी है. बस बदला है. तो किरदार यानी हत्या का आरोपी. पुलिस हत्या का आरोपी बंस कंडक्टर को बता रही थी. तो अब सीबीआई स्कूल के 11वीं के छात्र को दोषी मान रही है.

आपको बता दे कि सीबीआई सूत्रों के मुताबिक छात्र ने अपना गुनाह काबुल कर लिया है. और अब सीबीआई छात्र को जुवेनाइस जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करेगी. सीबीआई ने बताया कि आरोपी छात्र के अभिभावक भी लगातार संपर्क में थे. छात्र  पढ़ने में अच्छा नहीं था. 

Add comment


Security code
Refresh