983

पूरा देश आज बाल दिवस मना रहा है, लेकिन भारत में सबसे ज्यादा अपराध का प्रकोप बच्चों पर

 

पूरा देश आज बाल दिवस मना रहा है. आपको बता दे कि बाल दिवस हम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की जयंती पर मानते है. लेकिन आजादी के 70  साल बाद भी देश में बड़ा सवाल है कि क्या बच्चे सही दिशा में जा रहे हैं.

क्या बच्चे अपना बचपना जी पा रहे हैं. क्या बच्चे देश में सुरक्षित हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर रोज लगभग 290 बच्चें गंभीर अपराध का शिकार होते है. नेशनल क्राइम ब्यूरो रिकॉर्ड के मुताबिक देश में हर रोज 290  बच्चे ट्रैफिकिंग, जबरन मजदूरी, बाल विवाह, यौन शोषण जैसे अपराधों के शिकार होते हैं.
 
देश में 12  साल की उम्र से कम वाले बच्चों के साथ मर्डर,  किडनैपिंग जैसी घटनाएं काफी अधिक मात्रा में होती हैं. 2014  में बच्चों के साथ हुए अपराध के कुल 89,423 मामले दर्ज हुए थे. 2015  में ये अकड़ा 94,172 तक पहुंच गया. और 2016  में इस आंकड़े ने 1 लाख का नंबर भी पार कर लिया.

982

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदुषण पर सुप्रीमकोर्ट करेगा आज सुनवाई

 

दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदुषण पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका वकील आरके कपूर ने दायर की है. आरके कपूर ने यह याचिका प्रदुषण को कम करने के लिए की है.

दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के साथ जस्टिस ए एम खानविलकर और डी वाई चंद्रचूड़ आज ही सुनवाई को सहमत हुए है.

याचिका में सड़कों पर बढ़ते धूल प्रदूषण के साथ-साथ दिल्लील से लगे हुए राज्य हरियाणा और पंजाब जैसे पड़ोसी राज्यों  में पराली जलाने के मुद्दे को उठाया गया है. जिसके कारण दिल्लीय-एनसीआर और इसके आस-पास के इलाकों में वायू प्रदूषण खतरनाक स्तोर पर पहुंच गया है.

याचिका पर आज ही सुनवाई का फैसले की मांग करते हुए याचिका कर्ता ने कहा कि हम प्रदूषण के अहम मुद्दे को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.

981

एनजीटी ने दी ऑड-ईवन को मंजूरी, लेकिन शर्तो ने केजरीवाल सरकार को डाला पेशोपेष में

 

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के मकसद से प्रस्तावित वाहनों के ऑड-इवन फॉर्मूले को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में इजाजत दे दी है. हालांकि एनजीटी ने इसके साथ ही कुछ शर्ते भी लगाई हैं.

एनजीटी ने दिल्ली सरकार से कहा आप ऑड-इवन फॉर्मूला को लागू करे? लेकिन इसमें किसी सरकारी अधिकारियों, महिलाओं और दो पहिया वाहनों को छुट नहीं मिलनी चाहिए.

हलाकि, सीएनजी वाहनों, एंबुलेंस और दमकल जैसी आपातकालीन सेवाओं को ऑड-इवन फार्मूला से छूट रहेगी. एनजीटी कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शहर में जब भी PM10 का स्तर 500  और PM2.5  का स्तर 300  के पार हो तो दिल्ली में ऑड-इवन फार्मूला लागू होना चाहिए.

एनजीटी ने निर्माण कार्य पर दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य पर रोक के बाद भी एनएचएआई अक्षरधाम पर निर्माण कार्य कर रहा है. वहीं एम्स के सामने किदवई नगर में एनबीसीसी  का काम चल रहा है.

980

आज राहुल गांधी का गुजरात दौरा, अक्षरधाम मंदिर में जाकर कराया तिलक

 

गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनैतिक पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है. चुनावी घमासान के बीच आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर है. राहुल गांधी ने गुजरात दौरे की शुरुआत अक्षरधाम मंदिर में तिलक करवाकर की.

आपको बता दे कि राहुल गांधी इस बार उत्तर गुजरात का दौरा कर रहें है. उत्तर गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माना जाता है. गुजरात दौरे की शुरुआत राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर सरकार पर हमला बोलकर की.

जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स की जरुरत ना ही गुजरात को है और ना ही देश को.

979

टीपू सुल्तान की जयंती पर, गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बोला हमला

 

कर्नाटक सरकार के द्धारा टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. आप को बता दे कि कनार्टक सरकार पिछलें दो वर्ष से टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है. लेकिन इस बार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टीपू सुल्तान की तुलना बाबर और तैमूर से करते हुए? कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कर्नाटक में टीपू की जयंती के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. क्योंकि मदिकेरी में लोग टीपू जयंती का विरोध भी कर रहे है.

वहीं गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कांग्रेस और राहुल गांधी का वोट के लिए मानसिक पतन का ये हाल है कि वो फ़िरोज़ गांधी का जन्मदिन तो नहीं मनाते हैं, लेकिन बाबर, तैमूरलंग, टीपू सुल्तान का जन्मदिन मनाते हैं. अब आगे क्या अफ़ज़ल गुरु, कसाब और बुरहान वानी का जन्मदिन भी मनायेंगे?