आज राहुल गांधी का गुजरात दौरा, अक्षरधाम मंदिर में जाकर कराया तिलक

980

 

गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनैतिक पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है. चुनावी घमासान के बीच आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर है. राहुल गांधी ने गुजरात दौरे की शुरुआत अक्षरधाम मंदिर में तिलक करवाकर की.

आपको बता दे कि राहुल गांधी इस बार उत्तर गुजरात का दौरा कर रहें है. उत्तर गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ माना जाता है. गुजरात दौरे की शुरुआत राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर सरकार पर हमला बोलकर की.

जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स की जरुरत ना ही गुजरात को है और ना ही देश को.

राहुल गांधी का कहना है कि कांग्रेस पहले ही कहें चुकी है कि देश को सिंपल जीएसटी चाहिए.  लेकिन मोदी सरकार ने बिना किसी सलाह मशविरा के ही आधी रात को जीएसटी को लागू कर दिया. जब कांग्रेस और देश ने दबाव बनाया तब जाकर मोदी सरकार को जीएसटी में बदलाव करना पड़ा.

राहुल गांधी ने साबरकांठा जिले के प्रातिज पहुंचकर नाश्ता किया. इस दौरान उन्होंने चाय पीने के अलावा पकोड़ा,  खाखरा और फाफड़ा खाया. जब उनसे पूछा गया कि उनको नाश्ते में सबसे ज्यादा अच्छा क्या लगा,  तो उन्होंने कहा कि उनको फाफड़ा ज्यादा अच्छा लगा.

तीन दिवसीय यात्रा के दौरान  राहुल गांधी  उत्तर गुजरात के छह जिलों का दौरा करेंगे. इस दौरे में वह महिलाओं,  ग्रामीणों और विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह बनासकांठा जिले में अम्बाजी मंदिर भी जाएंगे. इसके बाद वह अम्बाजी में ही ठहरेंगे.

Add comment


Security code
Refresh