991

शिया वक्फ बोर्ड का फार्मूला कहा मंदिर अयोध्या में और मस्जिद लखनऊ में बने

 

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से बयान जारी किया गया है. बयान में अयोध्या विवाद का हल बताया गया है. जारी हुए बयान में कहा गया है कि अयोध्या में विवादि स्थल पर राम मंदिर बनाया जाए.

जबकि मस्जिद लखनऊ में बनायी जाए. और मस्जिद का नाम किसी भी राज या शासक के नाम पर न रखा जाए. बल्कि मस्जिद का नाम मस्जिद-ए-अमन नाम रखा जाए.

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी  का कहना है कि विवादित स्थल पर यानि अयोध्या में राम मंदिर का बनें. ताकि हिंदू और मुस्लिम के बिच का झगड़ा खत्म हो जाए. और देश में अमन और शांति कायम रहे.

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हमें 1 एकड़ जमीन लखनऊ के मोहिया कराए. ताकि हम मस्जिद-ए-अमन का निर्माण करा सकें.

988

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को भी मिली जगह

 

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान अब तक पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ही संभाल रखी थी.  लेकिन अब पार्टी की ओर से 40  स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

पार्टी के स्टार प्रचारकों लिस्ट में 40 वें स्थान पर ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को भी शामिल किया गया है. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम है जो स्वास्थ्य कारणों से अब तक गुजरात में पार्टी के प्रचार से दूर रही हैं.

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 77 उम्मीदवारों को टिकिट दिया है.

आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में अपना पूरा दम खम लगा रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अभी तक गुजरात में नवसृजन यात्रा के चार चरण पूरा कर चुके है. जिसके दौरान राहुल गाँधी ने राज्य के अलग-अलग इलाको में रोड शो और रैलियां कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले बोले है.

987

अब एक दिसंबर को रिलीज़ नहीं होगी पद्मावती, अधूरे आवेदन के चलते सेंसर बोर्ड ने वापस लौटाया

 

कई विवादों में फंस चुकी पद्मावती के निर्माताओं से सेंसर बोर्ड बेहद नाराज है. नाराजगी की वजह निर्माताओं द्धारा फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग्स हैं. अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म का रिव्यू नहीं किया है. प्रसून जोशी ने प्राइवेट स्क्रीनिंग को लेकर इंडि‍या टुडे से कहा, 'सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म देखी भी नहीं है. और ना ही फिल्म को प्रमाणि‍त किया गया है.

ऐसे में मेकर्स द्धारा प्राइवेट स्क्रीनिंग करना और नेशनल चैनलों पर फिल्म की समीक्षा करना बेहद निराशाजनक है. ये सिस्टम की प्रक्रिया के खि‍लाफ समझौते जैसा है. 

एक तरफ फिल्म की रिलीज प्रक्रि या में तेजी लाने के लिए सेंसर बोर्ड पर दवाब डाला जा रहा है और दूसरी तरफ सेंसर के प्रोसेस को ही नष्ट करने का प्रयास हो रहा है.  प्रसून जोशी ने कहा यह एक अवसरवादी उदाहरण पेश करने जैसा है.

प्रसून ने कहा  कि इस केस में एक हफ्ते पहले ही फिल्म के रिव्यू को लेकर चिट्टी मिली है. मेकर्स को ये बात पता है और उन्होंने कबूला भी है कि फिल्म को लेकर पेपर वर्क अभी अधूरा है.

985

ग्रेटर नॉएडा में चलती टैक्सी में लड़की के साथ गैंगरैप और लूटपाट

 

यूपी में कानून-व्यवस्था कितनी लाचार है.  इसकी एक और मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब बदमाशों ने दिल्ली से कल देर शाम एक युवती को अगवा किया और फिर उसे उठाकर ग्रेटर नोएडा ले आए.
 
इस दौरान चलती कार में बदमाशों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. और लूटपाट भी की गयी. सुबह वे युवती को एक सड़क पर फेंक कर फरार हो गए.

पीड़ित लड़की ने घर जाने के लिए अंसल प्लाजा से एक टैक्सी किराए पर ली थी. सूनसान रास्ते में टैक्सी चालक और उसके एक साथी ने लड़की के साथ बलात्कार किया और उसके गहने तथा पैसे लूट लिए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.  साउथ दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह ने बताया कि मामला बुधवार की रात का है. अंसल प्लाजा से एक लड़की ने रोहणी स्थित अपने घर जाने के लिए एक टैक्सी हायर की थी.

984

यूपी में योगी सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम, ग्रेटर नॉएडा में बीजेपी नेता की गोली मार कर हत्या

 

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी के स्थानीय नेता शिवकुमार की गुरुवार को दिन दहाड़े हत्या कर दी. वारदात को कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अब तक हत्यारों को ढूंढ नहीं पाई है. चश्मदीदों की मानें तो पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने शिवकुमार पर उस वक्त अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. जब वो बिसरख में ही मौजूद अपने स्कूल से गाजियाबाद के लिए निकले थे.

आपको बता दे कि बदमाशों के पास अत्याधुनिक हत्यार थे. अत्याधुनिक हत्यारों से बदमाशों ने कार पर ताबड़ तोड़ फायरिंग की. जिसमें एक गोली कार के चालक को जा कर लगी. 

जिसके कारण कार असंतुलन होकर पलट गयी. फिर उसके बाद बदमाशों ने बीजेपी नेता शिवकुमार को दो गोली मारी. और बड़ी आसानी से बदमाश बाइक पर फरार हो गए.