दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी के स्थानीय नेता शिवकुमार की गुरुवार को दिन दहाड़े हत्या कर दी. वारदात को कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अब तक हत्यारों को ढूंढ नहीं पाई है. चश्मदीदों की मानें तो पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने शिवकुमार पर उस वक्त अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. जब वो बिसरख में ही मौजूद अपने स्कूल से गाजियाबाद के लिए निकले थे.
आपको बता दे कि बदमाशों के पास अत्याधुनिक हत्यार थे. अत्याधुनिक हत्यारों से बदमाशों ने कार पर ताबड़ तोड़ फायरिंग की. जिसमें एक गोली कार के चालक को जा कर लगी.
जिसके कारण कार असंतुलन होकर पलट गयी. फिर उसके बाद बदमाशों ने बीजेपी नेता शिवकुमार को दो गोली मारी. और बड़ी आसानी से बदमाश बाइक पर फरार हो गए.
इस हमले में शिवकुमार के साथ उनके निजी सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई है. जबकि दूसरे साथी को भी गोलियां लगी है. जिसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना में 14 वर्ष की मासूम लड़की की भी मौत हो गईं है. क्योंकि चालक को गोली लगने के बाद गाड़ी असंतुलन होकर लड़की को टक्कर मार दी. जिसके कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
एक कार सवार राहगीर ने लड़की को फौरन नोएडा के प्रकाश अस्पताल में पहुंचाया था. लेकिन डॉक्टर लड़की की जान नहीं बचा पाए. वहीं मृतक बच्ची के परिजनों ने निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है अभी तक हत्या के मकसद का पता नही चला है. पुलिस के आला अधिकारीयों के मुताबिक शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का माना जा रहा है.
आपको बता दे कि इलाके में शिवकुमार की पहचान एक बड़े बीजेपी नेता के तौर पर थी. यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद शिवकुमार की राजनीतिक सक्रियता भी बढ़ी थी. परिवार का दावा है कि राजनीति रंजिश के तहत शिवकुमार की हत्या की गई है.
बीजेपी नेता की हत्या के बाद इलाके में तनाव जैसी स्थिति है. गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम भी लगाया. हैरानी की बात ये है कि 24 घंटे पहले नोएडा पुलिस ने इसी बिसरख में एनकाउंटर किया था.
एनकाउंटर के 24 घंटे के भीतर ही बेखौफ बदमाशों ने एक इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. इस वारदात से पुरे इलाकें में दहशत का माहौल है.