0017

राहुल गाँधी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने पर, ट्वीटर पर घमासान

 

राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना अब सिर्फ औपचारिकता ही रह गई है. सोमवार को उन्होंने नामांकन किया है और कांग्रेस के नेताओं ने उनको अभी से ही बधाई भी देना भी शुरू कर दिया है. 

लेकिन मौजूदा दौर में कांग्रेस जिन हालातों से गुजर रही है.  पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी 'कांटों भरा ताज'  कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. उनके सामने चुनौती के रूप में पीएम मोदी जैसा 'ब्रांड' है.

अब देखना यह है कि राहुल गाँधी अध्यक्ष बनने के बाद क्या कमाल करते है जिसके बाद कांग्रेस की स्थिति कुछ सुधर सके. ऐसे में राहुल गाँधी के लिए अब ये समय चुनौती भरा रहने वाला है.

0016

बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर पंचतत्व में हुए विलीन, अंतिम विदाई में उमड़ा पूरा बॉलीवुड

 

बॉलीवुड के महान अभिनेता और थिएटर के दिग्गज एक्टर माने जाने वाले शशि कपूर का सोमवार की शाम को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया.

उनका शव अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर रखा गया है. आज सुबह उनका शव कोकिलाबेन अस्पताल से उनके घर के लिए भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक अब उनका शव शमशान घाट पहुंच चुका है.

शशि कपूर का पार्थिव शरीर सांताक्रूज के शमशान घाट पहुंच चुका है.  थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से सीधे 'जानकी कुटीर' ले जाया गया.

राज कपूर के पोते आधार जैन भी जानकी कुटीर पहुंचे. शशि के भतीजे ऋषि कपूर सोमवार की रात ही अपनी शूटिंग कैंसल कर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे.

0015

बुलंदशहर में बसपा प्रत्याशी की जीत पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

 

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव से हैरान करने वाली खबर आई है. प्रशासन द्धारा किए गए सुरक्षा व्यवस्था के दावे ध्वस्त  होते दिखे. प्रत्याशियों की जीत पर खुशियां मनाते हुए समर्थकों ने न सिर्फ आचार संहिता का उल्लंघन किया बल्कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे भी लगाए.

यूपी के निकाय चुनाव में आरोप है कि परिणाम आने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रत्याशी बब्बो परवीन के समर्थकों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए.

जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए समर्थकों का वीडियो अब वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन अब वीडियो का परिक्षण कराकर कर्रवाई करने की बात कर रहा है.

0013

जहां चुनाव में मत पत्रों का प्रयोग हुआ, वहां विपक्ष रहा भाजपा पर भारी

 

ताजा जानकारी के मुताबिक यूपी में हुए निकाय चुनाव में जहां बैलेट पेपर का प्रयोग हुआ है, वहां विपक्ष बीजेपी पर भारी पड़ा है. भलें ही बीजेपी ने मेयर के पद पर अपना दबदबा कायम रखा है. पार्टी ने 16 सीटों में से 14 सीटों पर जीत दर्ज की है.

लेकिन जब  नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनावी नतीजों का आकलन किया गया, तो नतीजें चौकाने वाले नजर आए. यूपी में नगर पालिका के 5261  वार्डों में चुनाव हुए, जिनमें से बीजेपी के सिर्फ 17.51%  उम्मीदवार ही जीत पाए. 

जबकि विपक्ष बीजेपी पर भारी नजर आया. भारी ही नहीं बल्कि बुरी तरफ से बीजेपी को पछाड़ दिया. सबसे ज्यादा 62.21%  वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

इसके बाद नगर पंचायत की बात की जाए तो यहाँ बीजेपी का प्रदशर्न और भी ख़राब रहा है.  नगर पंचायत सदस्य के लिए 5446 वार्ड में चुनाव हुए और इनमें से 664  पर ही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे.

0012

यूपी मे बीजेपी की प्रचंड जीत, नगर निगमों की 16 में से 14 सीटों पर कब्ज़ा

 

यूपी निकाय चुनाव के नतीजे लगातार आ रहे है. अब तक की बड़ी खबर ये है कि 14 नगर निगमों पर भाजपा का कब्जा हो गया है. वहीं, अलीगढ़ में बसपा ने जीत दर्ज की है. बसपा प्रत्याशी मो. फुरकान ने भाजपा उम्मीदवार को 10,445 मतों से हराया.

इसके अलावा मेरठ नगर निगम पर भी बसपा ने जीत हासिल की है. भाजपा को इन चुनाव में जनता ने प्रचंड समर्थन दिया है. आगरा, कानपुर, गाजियाबाद व लखनऊ में भाजपा के मेयर प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं नए नगर निगम आगरा-मथुरा पर भी भाजपा का कब्जा हो गया है.

भाजपा नेता पार्टी के इस प्रदर्शन पर खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली परीक्षा पास कर ली है.