गुजरात में चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है. सभी पार्टीयों के बड़े नेता प्रचार में जुटे हुए है. वहीं पीएम मोदी भी आज गुजरात में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए उतरे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के प्राची में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोर दार हमले कियें. पीएम मोदी ने कहा, अगर सरदार पटेल नहीं होते तो सोमनाथ मंदिर भी नहीं होता.
आपको बता दे कि आज राहुल गाँधी सोमनाथ मंदिर गए थे. इसलिए पीएम मोदी के इस बयान को राहुल गाँधी के सोमनाथ मंदिर के दौरे से जोडकर देखा जा रहा है.
पीएम मोदी ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, आज कुछ लोग सोमनाथ को याद कर रहे हैं, मुझे उनसे पूछना है, क्या आप अपना इतिहास भूल गए है? आपके परिवार के सदस्य, हमारे पहले प्रधानमंत्री वहां पर एक मंदिर बनने के विचार से खुश नहीं थे.
वहीं दूसरी तरफ गुजरात के मोरबी में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी पर भी हमला बोला. मोरबी में पीएम मोदी ने कहा, अच्छा समय हो या बुरा बीजेपी हमेशा मोरबी के लोगो के साथ खड़ी रही है.
लेकिन जब इंदिरा बहन मोरबी आई थी तो उन्होंने बदबू के चलते उन्होंने नाक पर रुमाल रख लिया था. लेकिन जनसंघ और आरएसएस के लिए मोरबी की सड़कें खुशबू है. यह इंसानियत की खुशबू है.
पीएम मोदी ने आगे कहा, हमने पानी की हर बूंद बचाने के लिए गुजरात में अभियान चलाया क्योंकि हममें पता है कि पानी की कमी से क्याम होता है.
हमारे लिए विकास चुनाव जीतना नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करना है. बीजेपी ने हमेशा मोरबी के लोगों के लिए काम किया है. पीएम मोदी आज गुजरात में चार अलग-अलग स्थानों पर रैलिया करेंगे.
वहीं सोमवार को पीएम मोदी ने भुज में रैली के दौरान कांग्रेस पर कई हमले किए. उन्होंहने कहा कि यह चुनाव विकास पर विश्वास और वंशवाद की राजनीति के बीच हो रहा है.
जो झूठ कांग्रेस पार्टी गुजरात के बेटे के खिलाफ फैला रही है, प्रदेश के जनता उसको बिलकुल भी बर्दाश नहीं करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात में जहां एक ओर विकास में विश्वास है वहीं दूसरी ओर वंशवाद है. गुजरात की जनता ने कभी कांग्रेस को स्वीकार नहीं किया है. और ना ही आगे करेगी.