74

पटना में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बेखौफ बदमाश फरार

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने पटना हाई कोर्ट के एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद शहर के वकीलों में रोष बना हुआ है.

मृतक वकील का नाम जितेंद्र कुमार था. घटना शास्त्री नगर थाना अंतर्गत राजवंशी नगर इलाके में हुई. घटना के तुरंत बाद जितेंद्र कुमार को आईजीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना तकरीबन बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे की है. जब जितेंद्र कुमार अपने बड़े भाई के क्लीनिक में बैठे थे. उन्हें वहां से हाई कोर्ट जाना था. उसी दौरान क्लीनिक के बाहर मोटरसाइकिल सवार बदमाश पहुंचे और जितेंद्र कुमार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.

48

हिंद महासागर में भारत उतारेगा 56 युद्धपोत, चीन को मिलेगी टक्कर

अर्थव्यवस्था के मामले में भले ही भारत चीन से पीछे हो लेकिन हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में चीन के रणनीतिक विस्तार का मुकाबला करने के लिए भारत तैयार है. हिंद महासागर में चीनी युद्ध पोतों और सबमरीन्स की मौजदूगी को देखते हुए भारत सरकार ने नौसेना के लिए 56 नए युद्धपोतों और 6 नए सबमरीन्स के निर्माण को शुरुआती मंजूरी दे दी है.

भारतीय नौसेना के पास वर्तमान में 140 युद्धपोत और 220 एयरक्राफ्ट हैं जबकि डोमेस्टिक शिपयार्ड में 1.26 लाख करोड़ की लागत वाले 32 युद्धपोतों का निर्माण शुरू हो चुका है.हालांकि भारतीय नौसेना ने 2027 तक 212 युद्धपोत और 458 एयरक्राफ्ट का लक्ष्य रखा है जिसके लिए अभी भी नौसेना को लंबे समय तक भारी-भरकम फंडिंग की जरूरत पड़ेगी.  जबकि पिछले 5 वर्षों में वार्षिक सैन्य बजट में खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है.

46

बुलंदशहर हिंसा : सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी योगेश की बहन बोली- इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के शक पर मचे बवाल के बाद जिस पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हुई, वह साल 2015 में दादरी में हुए अखलाक की मौत मामले में जांच अधिकारी रह चुके थे. सोमवार को बुलंदशहर में गोकशी के शक में लोगों ने जमकर हंगामा किया था. भीड़ ने चिंगरावठी चौराहे पर हंगामा करते हुए पथराव शुरू कर दिया. भीड़ में मौजूद लोगों ने फायरिंग भी की, जिसमें कोतवाली प्रभारी (इंस्पेक्टर) सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.

पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) (एडीजी) आनंद कुमार ने बताया, 'बुलंदशहर हिंसा के दौरान मारे गए सुबोध कुमार सिंह दादरी में अखलाक लिंचिंग केस के जांच अधिकारी (28 सितंबर 2015 से 9 नवंबर 2015 तक) थे. इस मामले में दूसरे जांच अधिकारी ने मार्च 2016 में चार्जशीट दाखिल की थी.'

33

योगी कैबिनेट ने लिए कुछ अहम फैसले: गुजरात के बाद अब UP में हुई अडानी की ये बड़ी डील

उत्तर प्रदेश में सोमवार को हुई योगी कैबिनेट में कई प्रस्तािव पारित किए गए. इसमें जेवर एयपोर्ट को लेकर कई घोषणाएं की गई. वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के तीसरे संशोधन पर कैबिनेट ने मंजूरी दी है.उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड की आसवन इकाई अनूपशहर, धनोता सहकारी चीनी मिल तथा संपूर्णानगर घोसी, कायमगंज तथा नानपारा की आसवानी इकाइयों में एक्टिवेशन जीरो लिक्विड डिस्चार्ज संयंत्र के स्थान पर बायोकंपोस्ट आधारित जीरो लिक्विड डिस्चार्ज संयंत्रों की स्थापना हेतु एनसीडीसी से स्वीकृत हेतु शासकीय गारंटी प्रदान किए जाने एवं उक्त शासकीय गारंटी पर गारंटी इश्यूज को माफ किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ.

CM योगी द्वारा लिए गये फैसले कुछ इस प्रकार है

32

बुलंदशहर में गौहत्या को देख भड़का हिन्दुत्व, इंस्पेक्टर समेत दो की मौत

यूपी के बुलंदशहर में गोकशी के शक में बवाल मच गया. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई. वहीं, हिंसा में एक युवक की मौत हो गई. आईजी मेरठ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पथराव में स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार की सिर पर पत्थर लगने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावठी इलाके में एक मैदान में गोवंश के शव मिले. जिसके बाद ग्रामीण उसे उठाकर थाने ले गए और हंगामा करने लगे. एडीजी आनंद कुमार के मुताबिक लोगों ने शिकायत की थी कि मैदान में एक पशु का शव मिला है.