बुलंदशहर में गौहत्या को देख भड़का हिन्दुत्व, इंस्पेक्टर समेत दो की मौत

32

यूपी के बुलंदशहर में गोकशी के शक में बवाल मच गया. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई. वहीं, हिंसा में एक युवक की मौत हो गई. आईजी मेरठ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पथराव में स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार की सिर पर पत्थर लगने से मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावठी इलाके में एक मैदान में गोवंश के शव मिले. जिसके बाद ग्रामीण उसे उठाकर थाने ले गए और हंगामा करने लगे. एडीजी आनंद कुमार के मुताबिक लोगों ने शिकायत की थी कि मैदान में एक पशु का शव मिला है.

34गांववालों को कार्रवाई का भरोसा दिया गया था, इसके बावजूद गांववाले ट्रैक्टर पर शव को रखकर मेन रोड को जाम कर दिया. प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया और पुलिस पर वो लोग पथराव करने पड़े. जिसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी.  आनंद कुमार ने बताया कि इसमे एक पुलिसकर्मी की पत्थर लगने से मौत हो गई.

बाद में एक स्थानीय युवक सुमित को गोली लग गई, जिसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच जारी है कि सुमित को किसने गोली मारी.बता दें कि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा कि मृत युवक को लगी गोली पुलिस की थी या फिर भीड़ द्वारा चलाए गए लोगों की. इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Add comment


Security code
Refresh