#वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियाँ हैं पर ध्यान न दे

13

Patna:  सुदूर ग्रामीण इलाकों में लोग वैक्सीन/कोरोना के टीके लगवाने से परहेज़ कर रहे हैं। कुछ भ्रमित और कपटी लोगों ने जानबूझकर या फिर अज्ञानतावश आम जनता में वैक्सीन को लेकर एक निराधार भय और संशय का भाव जड़ दिया है। यह बिल्कुल समाज और राष्ट्र विरोधी है।

वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। इससे डरने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं। जब तक पूरा देश टीके नहीं लेगा , यह महामारी नहीं ख़त्म होगी। तीसरा वेभ, चौथा वेभ ......., आते रहेंगे, लोग मरते रहेंगे।

कई चिकित्सकों की मौत वैक्सीन लेने के बाद भी हुई। लेकिन उनमें से कईयों ने सिर्फ़ एक डोज़ ही लिए थे, तो कई ऐसे लोगों में वैक्सीन लेने के बाद भी ऐंटीबाडी अच्छी मात्रा में विभिन्न कारणों से नहीं बन सकी। कुछ चिकित्सक जो मरीज़ देखने के क्रम में संक्रमित हुए और दुर्भाग्यवश वीरगति को प्राप्त हुए, उन्होंने कुछ मेडिकल कारणों से टीका नहीं लिया था ।

जिन चिकित्सकों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज समय पर लिया और दूसरे डोज के कम से कम एक महीने बाद कोरोना से संक्रमित हुए, उन्हें हल्की खाँसी और बुख़ार छोड़ और कुछ भी नहीं हुआ। 99.5 प्रतिशत चिकित्सकों को, उनके काम्पाउंडर, क्लिनिक में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों, जिन्होंने दोनों डोज वैक्सीन के लिए थे, वे या तों संक्रमित ही नहीं हुए, और अगर हुए भी, तो खाँस कर, हल्के-फुलके बुख़ार से पीड़ित हो, बिल्कुल ठीक हो गये।

अतः इस सभ्य, जिम्मेदार, जागरूक और अनुशासित समाज के सभी विशिष्ट सम्वेदनशील नागरिकों से, जो विज्ञान में विश्वास रखते हैं, सत्य में जिनकी निष्ठा है, समाज की भलाई में ही जो अपनी भलाई समझते हैं, परिपक्व ,राष्ट्रवादी व समाजवादी हैं, उनसे मेरी विनम्र अपील है कि शीघ्र न सिर्फ़ स्वतः टीके लें, बल्कि अपने मित्रों, सगे-सम्बन्धियों, परिचितों, अपने मुहल्लेवासियों एवं ग्रामीणों का भी सही मार्गदर्शन कर, उन्हें वैक्सीन लेने केलिये प्रेरित करें,  ताकि जब कभी कोरोना का तीसरा वेभ आए तो आप सब सुरक्षित रहें।

आपको ऑक्सिजन और अस्पताल में एक बिस्तर पाने, अपने जीवन को बचाने केलिये इधर-उधर भाग-दौड़ करना न पड़े, विवश और लाचार होना न पड़े। याद रखिए, एक ही तरीक़ा है खुद को बचाने का। तुरंत वैक्सीन लें ताकि तीसरे वेभ आने से पहले आपके शरीर को अच्छी मात्रा में ऐंटीबाडी बनाने का पर्याप्त समय मिले। वरना सिर्फ़ एक डोज़ वैक्सीन लेकर आप बिल्कुल सुरक्षित नहीं होंगे।

सुरक्षित होंगे दूसरा डोज लेने के कम से कम एक महीने बाद। कोरोना को हराएँगे, गर वैक्सीन शीघ्र लगाएँगे।

(लेखक बिहार के सुप्रसिद्ध अस्थि-शल्य चिकित्सक हैं)

Add comment


Security code
Refresh