999

आज भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की शादी,26 नवंबर को बुलंदशहर में रिसेप्शन

 

भारत क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की शादी आज मेरठ के एक होटल में होगीं. भुवनेश्वर कुमार नूपुर नागर के साथ शादी के बंधन में बधने जा रहे है. नूपुर उनकी बचपन की दोस्त भी है. 

आपको बता दे कि भुवनेश्वर कुमार अपनी शादी में शामिल होने के लिए टेस्ट सीरीज से हट गए हैं और शुक्रवार को शुरु होने वाले नागपुर टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं.

बता दे कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया था.

998

मुलायम सिंह बोले शर्म करो, ऐसी हार तो अयोध्या में गोली चलवाने के बाद भी नहीं मिली

 

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और वर्तमान में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह ने अपने 79 वे जन्मदिन के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बड़ी खरी-खोटी सुनाई. 

मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी के युवाओं शर्म करो. इस बार विधानसभा चुनाव में मात्र 47 सीट आई है. इतना बुरा हाल पार्टी का अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने के बाद भी नहीं हुआ.

मुसलमानों पर बोलते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी को ही वोट किया है. जिन मुसलमानों ने वोट दिया है? उनमें से 90 प्रतिशत वोट समाजवादी पार्टी को ही दिया.

997

आसमान में हिट हुई सुखोई और ब्रह्मोस की जोड़ी, वायु सेना का सफल परिक्षण

 

भारत को रक्षा क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली है. बुधवार को सुखोई फाइटर प्लेन से ब्रह्मोस मिसाइल को फायर करने का टेस्ट सफल रहा है. हालांकि इस टेस्ट में अभी के लिए हल्के ब्रह्मोस मिसाइल का प्रयोग किया गया.

जिसका वजन 2.4  टन था.  जबकि असल में इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का वजन 2.9  टन होता है. लेकिन अभी कम वजन वाली ब्रह्मोस मिसाइल का प्रयोग कर टेस्ट किया गया है.

ये टेस्ट बालासोर टेस्ट फायर रेंज के ऊपर किया गया है. दो इंजन वाले सुखोई-30  MKI  फाइटर जेट से ये टेस्ट किया गया. सुखोई और ब्रह्मोस की जोड़ी को 'डेडली कॉम्बिनेशन' के तौर पर देखा जा रहा है.

996

हार्दिक पटेल ने दी गारंटी, पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए विधेयक लाएगी कांग्रेस

 

गुजरात चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को हार्दिक पटेल के संगठन पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का साथ मिल गया है. हार्दिक पटेल ने मिडिया से कहा कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में उनकी लड़ाई बीजेपी से है.

हार्दिक पटेल का कहना है कि वो कांग्रेस को ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से समर्थन करेंगे. हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने हमारी सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है. और मुझें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेगीं.

उन्होनें कहा कांग्रेस पार्टी ने हमारी पटेल आरक्षण की मांग को मान लिया है. पार्टी का वादा है कि वह विधानसभा में गैर-आरक्षित समुदाय के लिए विधेयक पेश करेगी.

हार्दिक पटेल का कहना है कि कई राज्यों में आरक्षण की सीमा को 49 फीसदी से अधिक किए जाने पर अदालत ने रोक लगाई है. ऐसे में किसी भी तरह की रोक से बचने के लिए कांग्रेस सरकार बनते ही विधेयक लाएगी.

992

गुरुग्राम में डेंगू से एक बच्ची की मौत, अस्पताल ने शव के बदले मांगे 18 लाख रूपयें

 

देश के राजधानी दिल्ली से सटे हुए गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में धांधली का मामला सामने आया है. अस्पताल में डेंगू से पीड़ित एक सात साल की बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हैरानी की बात यह है कि डेंगू के इलाज में 18 लाख रूपयें का बिल अस्पताल के तरफ से पेश किया गया है. इलाज में 18 लाख रूपयें खर्च होने के बाबजूद डॉक्टर बच्ची की जान नहीं बचा सकें.

बेशर्मी की बात यह है कि अस्पताल के तरफ से परिवार वालों बच्ची का शव देने से मना कर दिया गया. अस्पताल की तरफ से कहा गया कि पहलें बिल के 18 लाख रूपयें चुकाने होंगे. उसके बाद बच्ची का शव दिया जायगा.

किसी सेवन स्टार होटल जैसी शानदार बिल्डिंग और आधुनिक सुविधा से लैश अस्पताल होने के बाबजूद डॉक्टर एक बच्ची की जान नहीं बचा सके. वहीं दूसरी तरफ बच्ची के माता पिता डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगा रहे है.

आपको बताते है मामला क्या है?

दिल्ली के द्धारका निवासी जयंत सिंह की सात वर्षीय बेटी आद्या सिंह को डेंगू हो गया था.  जिसके चलते उसको रॉकलैंड में भर्ती कराया गया था.  जहां से उसको कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उसे दिल्ली से सटे गुरुग्राम स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया था.

आदया को 31 अगस्ते को डेंगू होने के चलते फोर्टिस अस्पइताल में भर्ती कराया गया था. और 14 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आदया अपने माता-पिता के साथ द्धारका में रहती थी. बच्ची के परिवारवालों ने अस्पताल पर आरोप लगाया है?
कि उनकी बेटी को तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया. जबकि उस पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा था.