मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने मंगेतर आनंद पीरामल के साथ उदयपुर में शादी करेंगी. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और 8 दिसंबर की शाम उदयपुर में ही संगीत सेरीमनी होगी, जिसमें शरीक होने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे उदयपुर पहुंच चुके हैं. अंबानी के मेहमानों में अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्लिंटन भी शामिल हैं.
वे शनिवार को दोपहर में उदयपुर पहुंचीं. 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, विद्या बालन, करण जौहर जैसे तमाम सेलेब्रिटी उदयपुर पहुंच चुके हैं. ईशा अंबानी के शादी समारोह में देश दुनिया के करीब 1800 लोगों के शरीक होने की खबर है. शादी से पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शरीक होने की भी खबरें आ रही हैं.मालूम हो कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के दिल्ली रिसेप्शन में शरीक होने पहुंचे थे.