उत्तर कोरिया की नई मिसाइल की रेंज में पूरा US, सोच में पड़ी ट्रंप सरकार

006

 

उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से पाबंधी के बाद  इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल के टेस्ट के बाद विशेषज्ञों ने यह अनुमान लगाया है कि अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन अब तकनीकी रूप से किम जोंग उन की पहुंच के भीतर है.

फॉक्स न्यूज़ के मुताबिक जापान सागर में गिरने से पहलें मिसाइल ने लगभग 1000 किलोमीटर की दुरी तय की थी. 1000 किलीमीटर की दुरी मिसाइल ने मात्र 50 मिनट में तय की थी.

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक शुरुआती आकलनों के आधार पर इस मिसाइल को इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) बताया है. आईसीबीएम मिसाइले अधिक दुरी तक मार करती है.

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप का कहना है कि मिसाइल स्थानीय समयानुसार बुधवार की सुबह लगभग तीन बजे दागी गई. दक्षिण कोरिया ने ही सबसे पहले इस मिसाइल के परीक्षण की सूचना दी थी.


वहीं अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने आशंका जताई कि उत्तर कोरिया संभवत ऐसी मिसाइलें विकसित कर रहा है जो दुनिया में कहीं भी  मार करने में सक्षम होंगी. 

जेम्स मैट्टिस ने बताया कि दक्षिण कोरिया ने प्रतिक्रिया स्वरूप आसपास में मिसाइल दागी है. ताकि उत्तर कोरिया को समझ आ जाय. कि उसकी इस हरकत को आलोचनापूर्ण ढंग से लिया गया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिडिया से बात करते हुए संवाददाताओं को बताया  कि यह एक ऐसी घटना है.  जिसे हम संभाल लेंगे. अमेरिका इसे संभाल लेगा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने ट्वीट कर कहा कि जब मिसाइल हवा में ही थी तभी राष्ट्रपति को इस बात की जानकारी दे दी गई थी.

Add comment


Security code
Refresh