अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस का भारत दौरा आज से शुरु हो रहा है, वो आज भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से आज मुलाकात करेंगें. उनका यह दौरा रक्षा के मामलें बहुत अहम माना जा रहा है.
क्योंकि भारत लगातार घुसपैठ और सीमा पार से आये आतंकी भारत में जो आतंक फैलाते है उनसें भारत की शन्ति ही भंग नहीं बल्क़ि रोजाना सीमा पर जवान भी शहीद हो रहें है.
और वहां के स्थानीय लोगों को भी काफ़ी नुकसान उठाना पड़ता है, आए दिन उनकों अपनें घरों को छोड़ कर राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ती है.
इसलिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से बातचीत करेंगी. इस दौरान द्विपक्षीय सैन्य संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
इसके बाद जेम्स मैटिस कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्टीय सुरक्षा सलहाकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगें. डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता सभांलने के बाद कैबिनेट स्तर के किसी व्यक्ति की यह पहली भारत यात्रा हो रहीं है.
बातचीत से पहले मैटिस इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित करेंगे और साऊथ ब्लॉक के लॉन में सेना के तीनों अंगों की ओर से दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे.
सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच होने वाली बातचीत में नई संस्थागत व्यवस्थाओं और भारत-अमेरिका की रक्षा साझेदारी को अगले दर्जे तक ले जानें की उम्मीद है. इस बातचीत के दौरान संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने और हाईटेक रक्षा उपकरण की बिक्री पर भी जोर दिया जाएगा.
मैटिस और सीतारमण के बीच अमेरिका की नई अफगान निति और हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रमता को लेकर भी बातचीत होनें की संभावना है.
ट्रंप ने अफगान नीति का एलान करतें समय कहा था कि भारत अफगानिस्तान की मदद में और ज्यादा योगदान दे.
सूत्रों के मुताबिक इस भारत दौरे में कई महत्वपूर्ण समझौतों पर मुहर लग सकतीं है. जिसमें फाइटर जेट एफ-16, और ड्रोन पर चर्चा होनें की संभावना है.
भारत दौरे से पहलें मैटिस ने एक बयान में कहा कि दूसरों की कीमत पर भारत के साथ रणनीतिक संबंध मजबूत नहीं किये जा रहें है।