उत्तर प्रदेश में भारी बारिस से धानों की फसल बर्बाद

800

उत्तर प्रदेश में कल से हो रही बेमौसम बरसात ने उत्तर प्रदेश के किसान की धान की फसल बर्बाद कर के रख दी है/ उत्तर प्रदेश सरकार ने भी भारी बारिस को देखते हुए 10 जिलो में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जिन 10 जिलो में बाढ़ की आशंका से हाई अलर्ट जारी किया है. उनमें लखनऊ, प्रतापगढ़, फैजाबाद, गोंडा, रायबरेली, हरदोई, बाराबंकी, बदायूं, बरेली तथा मुरादाबाद शामिल हैं/

कल से हो रही लगातार बारिस से कई नदियाँ उफ़ान पर है जैसे गंगा, यमुना, सरयू और घाघरा नदियों का जलस्तर लगातार बढता जा रहा है. इस बारिस ने सरकार की भी पोल खोल कर रख दी है. सड़कों का इतना बुरा हाल है कि सड़क पर से निकलने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है/
बरहाल सोचने की बात ये है की उन किसानों का क्या होगा, जो अपनी इस फसल पर निर्भर थे क्या सरकार उनकें बारे में कुछ सोचेगी. या फिर किसान यू ही मरता रहेगा.

आप को बता दे कि फसल बर्बाद होने की वजह से दो किसानों की आत्महत्या करने की खबर आई है पहली खबर यूपी के बरेली की है, यहां मीरगंज के हुरहुरी गांव में वेदराम नाम के किसान ने आत्महत्या कर ली है।

वेदराम ने कर्ज़ लेकर इस बार फसल बोई थी, लेकिन बारिश और ओलों ने खड़ी फसल तबाह कर दी। बैंक से उन्होंने करीब आठ लाख रुपये का लोन लिया था जिसके चुकाने के दबाव के चलते उन्होंने अपने ही खेत में फांसी लगा ली।

801802

803804

वहीं उत्तर प्रदेश के  फ़र्रुख़ाबाद में भी एक किसान ने आत्महत्या कर ली है, ये किसान असलपुर पुठरी गांव का रहने वाला था। इस किसान ने भी बैंको से लाखों का खर्ज ले रेखा था इस किसान की आखरी उम्मीद ये धान की फसल ही थी और इस पर भी भारी बारिस ने पानी फेर दिया.

वहीं सरकार का कहना है कि उत्तर प्रदेश  के 13 जिलों में 33 फीसदी फसल खराब हुई है. बता दे कि पिछली साल भी इसी दौरान बेमौसमी बारिश से बड़े स्तर पर नुकसान हुआ था, और 55 किसानों ने आत्महत्या की थी/

वहीं देर रात आये तूफान और बारिस ने 33 लोगों की जान भी ले ली. यूपी सरकार ने सभी मरने वालों के परिजनों को सात-सात लाख रुपये मुआवजे का ऐलान कर दिया है.

बता दे कि कल से हो रही भारी बारिस से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है/ और अभी वी बारिस लगातार हो रही है/  
यूपी के बाराबंकी जिले से खबर है कि बारिस के बीच आकाशीय बिजली ने तीन बच्चों की जान ले ली है, पुलिस ने बताया है कि गुरुवार की शाम कुछ लोग और बच्चें मवेशी चरा रहें थे तभी बारिस होनी शुरू हो गयी, और अचानक कड़की बिजली उन पर गिर गई/  

 

Add comment


Security code
Refresh