पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने संयुक्त राष्ट्र परिषद में बोले गए झूठ पर भारत की ओर से यूएन में भारत की प्रथम सचिव ईनम गंभीर ने पलटवार करतें हुए कहा कि पाकिस्तान टेररिस्तान बन चुका है. पाकिस्तान की जमीन से दुनिया में आतंक का निर्यात किया जाता है.
बता दे कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीरियों पर अत्याचार का भारत पर आरोप लगाते हुए अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की थी. भारत की ओर से भी मुतोड़ जवाब देते हुए ईनम गंभीर ने कहा कि जम्मू कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है. भारत की प्रतिनिधि ने कहा लादेन की रक्षा और मुल्ला उमर को शरण देने वाला देश खुद को आतंक से पीड़ित बताता है.
हाफिज सईद के जिस संगठन लश्कर ए तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है, उसका मुखिया हाफिज सईद पाकिस्तान में राजनेतिक पार्टी बनाना चाहता है/ आप को बता दे कि पाकिस्तान में आतंकी इस तरह फला फूला की दुनिया में जितने भी आतंकी हमले होते है उनका सबंध पाकिस्तान से जरुर पाया जाता है.
ईनम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान के झूठ और धोखे से पड़ोसी देश अच्छी तरह से परिचित है. इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा था. यूएनजीए बैठक से सुषमा ने कहा कि दक्षिण एशिया में ऐसे देश आतंकवाद की मदद कर रहे है, जो अपना हित साधने के लिए इनका इस्तेमाल करतें है. सुषमा स्वराज ने बिना नाम लिय पाकिस्तान को आतंकी संगठनों की स्थलभूमि बताया.