उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सबसे खतरनाक हमले की धमकी दी है उन्होंने ट्रंप को मानसिक दिवालिया और गैंगस्टर बताया है/ सयुंक्त राष्ट्र में ट्रंप की उत्तर कोरिया को तहस-नहस करने वाली धमकी वाले बयान का हवाला देते हुए किम जोंग ने कहा की ट्रंप को इस धमकी भरे बयान की भारी कीमत चुकानी होंगी.
बता दे कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को पहली बार संबोधित करते हुए साफ साफ शब्दों में कहा कि अगर उत्तर कोरिया नहीं मानता तो उसको पूरी तहस-नहस कर देंगे.वहीं ट्रंप ने किम को ‘रॉकेटमैन’ बताया था जो सुसाइड मिशन पर है.
‘उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध’
उत्तर कोरिया की ये नाराज प्रतिक्रिया गुरूवार को डोनाल्ड ट्रंप द्रारा उत्तर कोरिया पर लगायें नए प्रतिबंध पर आई है. ट्रंप ने कहा उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन कर बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु परीक्षण कर रहा है.
ट्रंप ने एक और एग्जिक्यूटिव ऑर्डर अभी साइन किया है. इस आर्डर के मुताबिक अब उन कम्पनियों पर भी सख्ती होगी जो उत्तर कोरिया के साथ व्यपार करती है या किसी भी तरह की आर्थिक मदद करती है.
बता दे कि दो हफ्ते पहले सयुंक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर परमाणु परीक्षण करने पर नए प्रतिबंध लगायें थे.
उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार उत्तर कोरिया अमेरिका के खिलाफ अब तक का सबसे कठोर कदम उठाने पर विचार कर रहा है. और ट्रंप के धमकी भरे बयानों ने इस की पुष्टि कर दी है.
किम जोंग ने धमकी भरे शब्दों में कहा कि ट्रंप को अपनी उम्मीदों से परे परिणाम भुगतना पड़ेगा. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तर कोरिया अब किस तरह का कदम उठाने वाला है या ट्रंप, किम की इस धमकी का केसे जवाब देते है पलटवार करकें या फिर सीधे कार्रवाई करतें है.