लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की लगभग छह महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर वाराणसी जाएंगे. बता दे कि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. उनका दौरा 22 सितंबर से शुरु होगा और 23 सितंबर तक जारी रहेगा.
पीएम वाराणसी के इस दौरे में करोड़ों रुपयों की 17 परियोजनाओ का लोकार्पण और आधा दर्जन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी महामना एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन वदोदरा से वाराणसी के बीच चेलेगी.
कुछ इस तरीके का रहेगा पीएम का कार्यक्रम:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को वाराणसी के हवाईअड्डे पर पहुचेंगे. हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. पीएम गंगा नदी पर बने घाट और बलुआ पुल का लोकार्पण करेंगे.
इसके साथ ही अमृत योजना के तहत 50,000 घरों तक सीवरेज और पेयजल कनेक्शन संबंधी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
जानकारी मिली है कि पीएम बड़ा लालपुर में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे. आराजी लाइन के शहंशाहपुर में पशुधन मेले में शिरकत करेंगे. इसके बाद पीएम रात को वाराणसी में ही विश्राम करेंगे.
दौरे के अगले दिन 23 सितंबर को ही पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना और ऋण मोचन के लाभार्थियों ऋण मोचन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे. 23 सितंबर को ही पीएम वाराणसी से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
वाराणसी वदोदरा महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी:-
पीएम वदोदरा से वाराणसी के बीच दौड़ने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि पीएम रिमोट कंट्रोल का उपयोग करते हुए इस योजना का शुरुआत करेंगे. मोदी सरकार ने रेलवे की मेक इन इंडिया परियोजना के तहत 2016 में महामना एक्सप्रेस के पहले चरण की शुरुआत की थी.
इसी प्रकार कल पीएम तीसरी महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह नई साप्ताहिक ट्रेन हर शुक्रवार को वाराणसी से और हर बुधबार को बडोदरा से चलेगी. ये ट्रेन दोनों शहरों के बीच की दूरी 1531 किलोमीटर को 55.7 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत चाल से 27 घंटे और 30 मिनट में तय करेगीं.
इस ट्रेन के प्रमुख स्टेशन गुजरात का सूरत शहर और मध्यप्रदेश का जबलपुर, सतना, कटनी में है.
इस नई ट्रेन में 18 डिब्बे हैं जिसमें से एक एसी फर्स्ट क्लास, दो एसी सेकेंड क्लास, आठ स्लीपर, चार सामान्य, एक पैंट्री कार और दो गार्ड ब्रेक वैन हैं. इस ट्रेन में थर्ड एसी का कोई डिब्बा नहीं है.