महिला विकास के नाम पर करोड़ो की ठगी !

L21

नई दिल्ली:   भागलपुर के अब तक के सबसे बड़े सृजन घोटाले को बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच को सीबीआई द्वारा  करने की सिफारिश की है। बता दें कि 'सृजन' एक गैर सरकारी संस्था है। जो जिले में महिलाओं के विकास के लिए कार्य करती थी। इसकी संस्थापक और इसके नाम से गोरख धंधे को चलाने वाली मनोरमा देवी थी, जिनका देहांत इस वर्ष फरवरी  माह में हो गया। इस मामले के सामने आते ही मनोरमा देवी के पुत्र अमित कुमार फरार है।

 जब भागलपुर पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि इस घोटाले के बाद अमित कुमार ने GTM मॉल में  एक दुकान बुक करायी थी और बीजेपी नेता व राज्य किसान मोर्चे के उपाध्यक्ष विपिन शर्मा ने भी 4 दुकानों की बुकिंग कराई थी।  यह मॉल बीजेपी संसद निशिकांत दुबे  की जमीन पर बन रहा है।  जब पुलिस को सक हुआ  कि  इस मॉल के निर्माण में सृजन घोटाले की राशी लगी हुई है। तो पुलिस ने  इस मॉल को बनाने वाली कम्पनी के कर्मचारियों  से पूछताछ  की तो कम्पनी ने साफ कर दिया है की यह प्रोजेक्ट पूर्णत: प्राइवेट लिमिटेड है इसमें किसी का भी पैसा नही लगा हुआ है।लेकिन पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर  रही है ।  

बिपिन शर्मा भी इस मामले के सामने आने के बाद से फरार है इस मामले का पुलिस लगातार इनकी तलाश कर रही है इस मामले का सबसे पहले इस मामले का खुलासा करने वाले  सामाजिक कार्यकर्ता संजीत कुमार ने बताया कि  उन्होंने इस घोटाले के बारे में शक जताते हुए नीतीश सरकार को चिट्टी लिखी थी और इस चिट्टी में उन्होंने साफ साफ लिखा था कि एनजीओ में गैरकानूनी तरीके से सरकारी फंड को पहुंचाया जा रहा है और बाहर से सामान लाकर व उसपर एनजीओ का  ठप्पा लगाकर बेचा जाता है, लेकिन तब इसको ज्यादा गंभीरता से नही लिया  गया। उस समय बिहार वित्त मंत्रालय डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पास था उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सीबीआई जांच की बात कह कर टाल दिया ।

L21B

इस मामले में अब तक पुलिस ने दस लोगो को गिरफ्तार किया है जिनमे  इंडियन बैंक कर्मी अजय पांडेय,प्रेम कुमार फर्जी तरीके से कंप्यूटर और प्रिंटर से बैंक स्टेटमेंट निकालने और पासबुक अपडेट करने वाले  बंशीधर झा, नाजिर राकेश यादव व राकेश झा, सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की वर्तमान प्रबंधक सरिता झा और सृजन के ऑडिटर एससी झा सामिल है जबकि और लोगो को पुलिस खोज रही है ।

 

Add comment


Security code
Refresh