शादी में दुल्हन को देखने के लिए सभी उत्साहित होते हैं, ऐसे में उसका मेकअप खास होता है, लेकिन कोरोना महामारी में इंफेक्शन के खतरे के बीच ब्राइडल मेकअप के दौरान सावधानी जरूरी है।
भारत उत्सवों का देश है, यहां हर पर्व जितने हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और उतने ही उल्लास के साथ आयोजित किए जाते हैं शादी समारोह। यही नहीं यहां छोटी से छोटी रस्म को भी पूरे उत्साह के साथ पूरा किया जाता है। वर्तमान समय में हम में से कोई भी कोरोना महामारी के प्रकोप से अनजान नहीं है। महामारी ने शादी विवाह के उत्सवों को भी काफी हद तक प्रभावित किया है। महामारी के इस दौर में शादी समारोह का आयोजन करना थोड़ा कठिन है।
विवाह समारोह केवल समारोह नहीं होते, बल्कि इससे अनेक भावनाएं जुड़ी होती हैं और साथ ही जुड़े होते हैं कई सपने। इन्हीं सपनों में से एक सपना हर लड़की का होता है जो अपनी शादी के दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती है। इस सपने को पूरा करने में सबसे बड़ा योगदान होता है ब्यूटीशियन का। कोरोना के इस काल में अपना यह सपना पूरा करने के लिए आपको और ब्यूटीशियन दोनों को ही कुछ सावधानियां ध्यान में रखनी होंगी तांकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम से कम हो। जहां तक हो सके कोशिश करें कि ब्यूटीशियन को अपने घर पर ही बुलाएं और मेकअप करवाने के लिए अपनी ही मेकअप किट का प्रयोग करें। इस बात में कोई शंका नहीं है कि शादी के इतने खर्चों के बीच इस खर्चे को मैनेज करने में थोड़ी तकलीफ होगी लेकिन अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमें इस खर्च का बोझ भी उठाना होगा। इसके लिए ब्यूटीशियन को बुक करते समय उससे यह जानकारी ले लें कि मेकअप करने के लिए किस-किस सामान की आवश्यकता होगी ताकि आप पहले से ही उस सामान की व्यवस्था कर पाएं। साथ ही इस कार्य के लिए आप इंटरनेट की भी सहायता ले सकते हैं एवं आवश्यक सामान की सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि ब्यूटीशियन को घर पर बुलाना संभव ना हो तो आप ब्यूटी पार्लर में जाकर अपना मेकअप करवा सकती हैं लेकिन दोनों ही परिस्थितियों में आपको और ब्यूटीशियन को कुछ सावधानियों को ध्यान में रखना होगा। अगर मेकअप करते समय ब्यूटीशियन ने पीपीई किट पहने हुए हो तो उससे संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। लेकिन अगर पीपीई किट पहनना संभव नहीं है तो ब्यूटीशियन को कम से कम डबल मास्क, गल्वस एवं फेस शिल्ड का प्रयोग तो करना ही चाहिए।
ब्यूटी पार्लर में एक बार में एक ही व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति दी जाए। जिससे संक्रमण का खतरा कम हो क्योंकि ब्यूटीशियन तो मास्क लगाए हुए होंगे किंतु दुल्हन के चेहरे पर मेकअप करते समय कोई मास्क नहीं लगा होगा। हो सकता है की कई ब्यूटी पार्लर में एक बार में एक से ज्यादा लोगो का मेकअप किया जा रहा हो तो अपनी बारी आने तक अपने चेहरे से फेस मास्क न हटाएं। मेकअप करवाने आई हुई दुल्हन को पहले सैनिटाइज कर उसके बाद मेकअप शुरू करें।
दुल्हन, पार्लर जाने से पहले अपने सारे सामान को एक बार चेक कर ले ताकि कोई सामान छूट ना जाए क्योंकि कोरोना के चलते अंतिम समय पर सामान का बंदोबस्त करना बेहद मुश्किल हो सकता है। अगर फिर भी आपका कोई आवश्यक मेकअप का सामान जैसे मेकअप स्पंज, लिपस्टिक, काजल, मस्कारा, आई लाइनर आदि छूट जाए तो किसी अन्य का यह सामान बिलकुल प्रयोग ना करें क्योंकि इससे संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाएगा । अगर मेकअप स्पंज की बात करें तो केवल कोरोना के समय ही नहीं बल्कि सामान्य समय में भी हमें किसी और का मेकअप स्पंज इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत छोटे-छोटे छेद होते हैं और इसमें बेहद आसानी से बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं जिससे मुंहासे, फंगल इन्फेक्शन और कई अन्य तरह के त्वचा से जुड़े रोग हो सकते हैं। यही समान समस्याएं मेकअप ब्रश के साथ भी होती हैं। इसी प्रकार हेयर ब्रश भी इन्फेक्शन का बड़ा कारण बन सकते हैं इसलिए अपना हेयर ब्रश साथ लेकर जाएं। साथ ही दुल्हन चेहरा साफ करने के काम में आने वाला टावल व टिशू पेपर भी अपना ही लेकर जाए जिससे उसे ब्यूटी पार्लर के तौलिए या टिशू पेपर का इस्तेमाल ना करना पड़े।
हमें अपनी तरफ से पूरी सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि ब्यूटीशियन से मिलते समय हम इस बात से पूरी तरह अनजान होते हैं की कहीं वह कोरोना से संक्रमित तो नहीं है। इस प्रकार से कुछ छोटी - छोटी सावधानियां हमें कोरोना के बड़े खतरे से बचा सकती हैं।