गर्मी के मौसम मे हमें कड़ी धूप, असहनीय गर्मी और पसीना का सामना करना पड़ता है लेकिन इन सभी परेशानियों के बावजूद भी आप खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसके लिए हम आपको कपड़े और मेकअप से जुड़ी कुछ बातें बता रहे हैं जिन्हें फालो कर आप गर्मियों में खिली-खिली रहेंगी।
वैसे गर्मियों में स्टाइलिश दिखना इतना भी मुशकिल नही जितना हम सोचते है। पर हमे गर्मियों मे इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जो भी पहने वे स्टाइलिश होने के साथ साथ आरमदायक भी हो।
कपड़े कैसे पहने
- सबसे पहले हमे फैबरिक का ख्याल रखना चाहिए। गर्मियों मे केवल कॉटन, लिनन और रेयान फैबरिक से बने कपड़े ही पहने चाहिए। यह सभी फैबरिक हल्के, सांस लेने योग्य है और नमी को अच्छी तरह से सोखने वाले होते हैं।
- कपड़ो के रंगों का ध्यान रखें और ज़्यादातर लाइट या ब्राइट रंग के कपड़ो का ही चयन करें। रंगों के साथ साथ तरह- तरह के प्रिंटटेड कपड़े भी काफी स्टाइलिश लुक देते है, ब्लॉक प्रिंट, पोलका डोट प्रिंट या फ्लोरल प्रिंट आज कल काफी चलन में है। गर्मियों मे डिजाइनर कपड़ों के विकल्प भी मौजूद हैं।
मैक्सी फ्रॉक- मैक्सी फ्रॉक आपको हमेशा कैज़ुअल लुक देता हैं, आपको बस अपने लिए सही जोड़ा चुनने की जरूरत होती है। मैक्सी ड्रेस में फ्लोरल प्रिंट आपको खूबसूरत बनाता है।
जंप सूट- जंप सूट न केवल फैशनेबल होते है, लेकिन यह वास्तव में गर्मियों के मौसम में आरामदायक भी होते हैं ।
कुर्ते के साथ पलाज्जो पैंट या जींस- प्लाजो आज कल बहुत ज्यादा चलन में हैं, कुर्ते के साथ इसका काम्बिनेशन अच्छा होता है। कुर्ते और जींस का मेल भी चलन में है ।
लांग स्कर्ट- लांग स्कर्ट को अगर एक सही टॉप और एक्सेसरी के साथ पहने तो यह आपको एक शो सटीलर बना सकता है ।
कॉटन टॉपस के साथ सफेद या इंडिगो डेनिम स्कर्ट या फिर शॉर्ट्स काफी स्टाइलिश लुक देते हैं और टे्ंड मे भी हैं।
- , शरगस और जैकेट का सही उपयोग करें वह आरामदायक और फैशनेबल होते है।
- का कैसे रखे ध्यान
गर्मियों के मौसम में अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए। मेकअप से पहले हमें कुछ घरेलु प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो हमारे स्किन को प्राकृतिक चमक प्रदान करे।
गर्मियों के मौसम में मेकअप का पूरे दिन टिके रहना बहुत मुश्किल होता है। पसीने के वजह से मेकअप फीका हो जाता है,चेहरे पर धब्बे पड़ जाते है और मेकअप आसानी से उतर जाता हैं। तो ऐसे में मेकअप को पुरे दिन टिकाए रखने के लिए हमें कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि-
- गर्मियों के अनुकूल प्रोडक्ट चुनें। इस मौसम में तेल मुक्त मॉइस्चराइजर का प्रयोग करना बेहद ज़रूरी है चाहें आपकी त्वचा ओयली न हो तब भी। इससे आपकी त्वचा दिन भर हाइड्रेटेड रहती है।
- सनस्क्रीन का प्रयोग अवश्य करें। यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखता है और आपके त्वचा को टैनिंग से बचाता है। सनस्क्रीन आपकी त्वचा को युवा और स्वस्थ रखने तथा त्वचा कैंसर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचाता है। तेल मुक्त सनस्क्रीन का चयन करें।
- हमे क्रीम वाले प्रोडक्ट की जगह लिक्विड या जेल के उत्पादनो को प्रयोग करना चाहिए। क्रीम वाले मेकअप ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाते और गर्मियों मे इसे प्रयोग करने से चेहरे पर काफी भारीपन सा महसूस होता है।
- हमे वाटरप्रूफ कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करना चाहिए। वाटरप्रूफ मेकअप पसीने की वजह से फीका नहीं पड़ता और पूरे दिन टिका रहता हैं। हालांकि, नियमित रूप से इसका उपयोग करना आपकी त्वचा के लिए ठीक नहीं होगा।
- पाउडर ब्लश की जगह चिक सटैन या जेल का प्रयोग करें।
- क्रीमी और मैट लिपस्टिक कि जगह लिपस सटैन का प्रयोग करें। क्यों कि वह ज़्यादा देर तक टीका रहता हैं। अधिक नमी के लिए आप लिप बाम का प्रयोग कर सकते हैं।
- माथा, नाक और ठोड़ी पर धूप का असर अधिक होता है इसलिए इस स्थानों पर ब्रोंज़र का प्रयोग करें। आप क्रीम या लिक्विड ब्रोंज़र के बजाय पाउडर ब्रोंज़र का उपयोग कर सकती हैं क्योंकि इसे लगाना आसान होता है।
- शिमर उत्पादों के बजाय मैट उत्पादों का चयन करें।
- अपने ब्लश या आईशैडो के लिए ब्राइट कलर यूज करें।
- अपने मेकअप का बेस ठीक रखने के लिए प्राइमर लगाएं। यह आपके मेकअप को ज़्यादा देर तक टिके रहने में मदद करेगा।
- मॉइस्चराइजर, सनस्क्रीन और अपने फाउंडेशन से पहले प्राइमर लगाएं ।
- और भी बहुत आरामदायक तरीके हैं जिनसे हम गर्मियों मे स्टाइलिश और कूल दिख सकते हैं। जैसे की कोई कूल और फंकी सा हैयरस्टाइल बनाकर जो आरामदायक होने के साथ-साथ आपके लुक को और भी निखारता है।