करोना वाइरस का हास 20 मई से, ऐसा मानना है ज्योतिष का

10012

New Delhi: करोना वाइरस का पतन 20 मई से शुरू हो जाएगा, ऐसा मानना है पटना के शीर्षथ ज्योतिषचर्या श्री पीके युग का। CapitalKhabar.in के आग्रह पर बनायी कुंडली में ज्योतिष महाराज का यह मानना हैं की 20 मई से पतन की शुरुआत के बाद यह वाइरस 19 सितंबर तक पूर्णता धाराशाही हो जाएगा।

श्री युग का यह भी मानना है की ग्रहो की दशा कुछ ऐसी हैं की इस समय देश को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का का विश्वसनीय नेतृत्व मिलेगा और देश इस विप्पति से उबरेगा। देश और श्री मोदी की कुंडली विवेचना के लिए सलग्गन हैं।

1009

10010

WhatsApp Image 2020 04 21 At 6.30.14 AM

Add comment


Security code
Refresh