43

COVID 19: Need to Fight Devil in The Mind

in WELLNESS

India is grappling with the massive outbreak of Coronavirus, with around 2 lakh cases, fifth ongoing lockdown and excessive shortage of proper healthcare infrastructure, and no vaccine for cure.

All the sufferings have now left their shadow in our mind, leading to mental disorders like depression, anxiety, panic attacks, phobia, bipolar disorder and many more. Thus, a looming mental health crisis has ushered in. India’s was vulnerable to such crisis because it already had scanty mental healthcare staff and huge gaps in system. There are only 9,000 psychiatrists for 1.3 billion people.

Anandita Goyal, a psychiatrist had to counsel herself after her sister studying in London tested positive for Coronavirus, she suffered through remorse that she couldn’t manage to bring her back. In other incident, Ram Manohar, a shopkeeper says, “A day after PM announced the lockdown, I woke up sweating in the middle of night, having a panic attack and I thought that I have acquired the virus.” These are only a few stories but during COVID, every house has a story of mental disorder to tell.

Written by Jaisal Kaur
Hits: 609
620

A Long Wait for A Coronavirus Vaccine

in WELLNESS

One of the most frequent questions that is being asked these days is that when would the world be able to go back to ‘normal’ which is reeling under unprecedented COVID-19 pandemic. But the fact of the matter is that things would not go back to the way they were until we have a practically ideal medication to treat COVID-19, or when every individual on the planet has been vaccinated against coronavirus.

The former is probably not going to happen at any point of time in the near future. We would need a miracle treatment that was in any event 95 percent successful to stop the outbreak. Which leaves us with a vaccination.

Mankind has never had a more compelling undertaking than making expansive immunity for coronavirus. All things considered, if we want to go back to the way things were, we have to develop a successful and safe vaccine. We have to produce billions of dosages, we have to make them available to all parts of the world, and we need this to happen as fast as possible that is expected under the circumstances.

Written by Sunidhi Narula
Hits: 733
Untitled Design

कोरोना वायरस से डरने से ज्यादा लड़ने की जरूरत

in WELLNESS

New Delhi: बृहस्पतिवार को साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पहाड़पुर 3p कंपनी में वहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कोरोना वायरस के बढ़ रहे कहर से बचाव के बारे में एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया
व्याख्यान में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी गाजियाबाद के फेफड़ा एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित सिन्हा ने लोगों को एक व्याख्यान देकर जागरूक किया एवं उनके विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए
इस व्याख्यान का संचालन पहाड़पुर 3p कंपनी के मानव संसाधन विभाग के श्री हिमांशु एवं श्री अमित एवं यशोदा हॉस्पिटल के गौरव पांडे एवं रोहित चौधरी ने किया
डॉक्टर अंकित सिन्हा ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कोरोनावायरस से घबराने की जरूरत नहीं है और इससे बिना डरे इससे लड़ने की जरूरत है , ऐसे समय में हम सबको अपनी जिम्मेदारी एवं भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए,

Written by Khabar Bureau
Hits: 1564
571

बढ़ते प्रदूषण की वजह से बढ़ रही नाक कान गले की बीमारी :डॉक्टर सौरभ अग्रवाल

in WELLNESS

New Delhi: यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए रविवार 22 दिसंबर को एक निशुल्क विशाल नाक कान गला जांच शिविर लगाया. 

इस शिविर में 150 से भी ज्यादा मरीजों ने अपनी जांच कराई शिविर में ऐसे मरीज जो समय के अभाव एवं संसाधनों के अभाव में अपनी स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते अथवा उपेक्षा करते रहते हैं ऐसे मरीज सबसे ज्यादा लाभान्वित हुए. इस शिविर का उद्घाटन यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएन अरोड़ा ने किया अस्पताल के वरिष्ठ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ अग्रवाल ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया.

बढ़ते प्रदूषण की वजह से ज्यादातर मरीजों में नाक कान गले की एलर्जी, गले का इन्फेक्शन, कानों में खुजली, नाक से पानी आना आदि के मरीज ज्यादा पाए गए. जिन मरीजों को कान की सुनाई की जांच एवं अन्य जांचें लिखी गई थी उन पर 25% की छूट भी दी गई.

Written by Khabar Bureau
Hits: 1668
83

अफगानिस्तान मेडिकल कौंसिल की डायरेक्टर जनरल ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी का किया दौरा

in WELLNESS

New Delhi: डॉ (प्रो) नसरीन ओरयाखैल, महानिदेशक-एएमसी (अफगानिस्तान मेडिकल काउंसिल) ने अफगानिस्तान के हेल्थकेयर सेक्टर में क्षमता निर्माण के लिए यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कौशाम्बी का दौरा किया

डॉ (प्रो) नसरीन ओरयाखैल ने कहा कि पिछले एक दशक से, अफगानिस्तान में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा प्रदाताओं ने स्वास्थ्य सेवा में सुधार एवं चिकित्सा प्रणाली में सुधार की मांग की आवश्यकता को बताया है और और सरकार द्वारा स्वास्थ्य मामलों को प्राथमिकता देने के लिए अफगानिस्तान में कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप, 30 अप्रैल 2017 को अफगानिस्तान मेडिकल काउंसिल (एएमसी) की स्थापना हुई। जब से स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए योग्य हर एक डॉक्टर तक पहुंचने और पंजीकरण करने के लिए, और जो योग्य नहीं हैं, उन्हें रोकना एएमसी की सबसे आगे की गतिविधि है।

उन्होंने कहा कि एक अच्छी तरह से काम करने वाली स्वास्थ्य सेवा प्रणाली,  चिकित्सा सेवा की उपलब्धता एवं प्रभावी और कुशल चिकित्सको को अफगानिस्तान के सभी निवासियों के लिए उपलब्ध कराने की प्राथमिकता के साथ वो यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का दौरा करने  आई  हैं ।

Written by Khabar Bureau
Hits: 1325