जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 7 नागरिकों की मौत के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण है. शाम को राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आर्मी के ऑपरेशन के बाद घाटी में उपजे माहौल को देखते हुए बैठक की है. राज्य के तमाम सियासी दल भी इस मुद्दे पर लामबंद हो रहे हैं. इधर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को 'नरसंहार' करार दिया.
अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक के नेतृत्व वाला प्रशासन जम्मू कश्मीर के लोगों की सुरक्षा के लिये कुछ नहीं कर रहा है. अब्दुल्ला ने कहा कि अत्याधिक बल प्रयोग के लिये कोई सफाई नहीं हो सकती और इसे 'नरसंहार' कहना ही ठीक होगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "7 नागरिक मारे गए हैं. इतने अधिक बल प्रयोग के लिये कोई सफाई नहीं आई. अब तक किसी ने भी कुछ नहीं कहा. यह एक नरसंहार है और इसे बस यही कहा जा सकता है.
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "7 आम नागरिक मारे गए और कई अन्य जख्मी हैं, कई की हालत नाजुक है. आप चाहे जैसे भी देखें, मुठभेड़ बेहद खराब तरीके से अंजाम दिया गया. मुठभेड़ स्थलों के आस-पास प्रदर्शन अपवाद नहीं बल्कि सामान्य बात हो गई है.