0037

राहुल गाँधी बनें अध्यक्ष, बीजेपी पर लगाया देश में हिंसा फैलाने का आरोप

 

नेहरु और गाँधी परिवार से अब कांग्रेस में नया युग शुरू हो गया है. आखिरकर कांग्रेस पार्टी को लगभग 19 वर्ष के लम्बें इंतजार के बाद कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिला. शनिवार को राहुल गाँधी ने अधिकारिक तौर पर कांग्रेस की कमान सभाल ली है. 

राहुल गाँधी को अध्यक्ष पद का सर्टिफिकेट  कांग्रेस नेता मुल्लापल्ली रामचंन्द्रन ने मंच पर पहुंच कर सौपा. जिसके बाद वो अधिकारिक रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष बन चुके है. कांग्रेस में अब राहुल युग शुरू हो गया है.

साथ ही राहुल गाँधी ने पार्टी मुख्यालय से भाषण देते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. राहुल गाँधी ने अपने भाषण में कहा कि बीजेपी देश में हिंसा फैलाने का काम कर रही है.

0031

राहुल गाँधी का इंटरव्यू दिखाने पर टीवी चैनलों पर हुई एफआईआर दर्ज

 

चुनाव आयोग ने राहुल गाँधी का इंटरव्यू दिखाने वाले न्यूज़ चैनलों पर एफआईआर दर्ज कराई है. चुनाव आयोग का कहना है कि यह आचार सहिंता का उलंघन है. जिसके चलते राहुल गाँधी को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.

चुनाव आयोग ने राहुल गाँधी को कारण बताओ नोटिस भेजकर पूछा है कि राहुल गाँधी बताएं कि उन पर कार्यवाहीं क्यों नहीं की जाए. राहुल गाँधी को जवाब देने के लिए 18 दिसंबर तक का समय दिया गया है.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग दोह्ररा रविया अपना रहा है. और अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के बाद चुनाव आयोग को आचार सहिंता का उलंघन करने वाले बीजेपी नेताओं की लिस्ट चुनाव आयोग को सौपी.

0030

संसद हमले में शहीद हुए जवानों को देश ने किया याद, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

 

भारतीय संसद पर हुए आतंकी हमले को आज 16  साल हो गए हैं. इस मौके पर देश हमले में शहीद हुए अपने बहादुरों को याद कर रहा है. संसद परिसर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, डॉक्टर मनमोहन सिंह, एल के आडवाणी सहित कई नेताओं ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी.

संसद हमले की बरसी के मौके पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इसी दिन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारे लोकतंत्र पर हमला किया था.

0029

गेम नहीं पढ़ाई के लिए डांटने से नाराज होकर ली, माँ और बहन की जान: ग्रेटर नॉएडा पुलिस

 

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में मां-बेटी की हत्या के मामले में अहम खुलासा हुआ है. दो दिन पहले मां-बहन की हत्या करने वाले नाबालिग बेटे ने आज दिल को कापने वाला राज खोला है. लड़के ने बताया है? 

उसने अपनी माँ और बहन की हत्या इसलिए की थी. क्योंकि वह पढाई करने के लिए उसे डाटती थी.  मां-बेटी की हत्या के बाद से ही लापता चल रहे नाबालिग बेटे को तीन दिन बाद शुक्रवार को वाराणसी से पकड़ लिया गया था.

गौतमबुद्धनगर के SSP  लव कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि उसने सबसे पहले सो रही अपनी मां को बैट से मारा.

0028

आज गुजरात में 89 सीटों पर मतदान जारी, 922 उम्मीदवार मैदान में

 

गुजरात विधानसभा चुनाव में अब मतदाताओं की बारी है. आज पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. जिसके तहत 19 जिलों की 89  सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में कुल 977  उम्मीदवार मैदान में हैं.

आप को बता दे कि इन 89 सीटों पर कुल 2  करोड़ 12 लाख वोटर्स है. जो 922 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इन 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की  प्रतिष्ठा दांव पर है.

आप को बता दे कि इन गुजरात में पहलें चरण की वोटिंग में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी, मंत्री बाबू बोखिरिया और कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया सहित कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

वहीं मतदान शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान की अपील को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात चुनावों के पहले चरण की शुरुआत हो रही है. मैं आज सभी मतदाताओं को रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. विशेष रूप से युवाओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह करता हूं.