0049

दिल्ली का बलात्कारी बाबा आज अदालत में नहीं हुआ पेश

 

दिल्ली से एक और हवस के पुजारी बाबा का पर्दाफाश हुआ है. एक और ढोंगी बाबा की पोल खुल गई है. रोहिणी के विजय विहार इलाके में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम से आश्रम चलाने वाला वीरेंद्र देव दीक्षित ने खुद को भगवान कृष्ण घोषित कर रखा था.

बुधवार को जब उसके आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पर पुलिस ने छापेमारी की, तो उसके बाद में एक-एक कर हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं. शिकायतकर्ता ने बाबा का नाम वीरेंद्र देव दीक्षित बताया है.

हाईकोर्ट में वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ अर्जी लगाने वाली सीमा शर्मा का आरोप है कि बाबा ड्रग्स लेकर रोज 10  लड़कियों के साथ रेप करता था.

0048

चुनाव नतीजों के चार दिन बाद भी गुजरात और हिमाचल में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार

 

गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद से मुख्यमंत्रियों के नाम को लेकर बीजेपी में मंथन जारी है. गुरुवार को भी इसको लेकर बीजेपी में मैराथन बैठकें जारी रहीं. माना जा रहा है कि शुक्रवार यानि आज दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नामों का ऐलान हो सकता है.

जहां एक ओर गुजरात के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और अन्य के साथ बैठक की. 

वहीं दूसरी ओर हिमाचल के नए मुख्यमंत्री को लेकर शिमला में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान जयराम ठाकुर के समर्थक नारेबाजी करते नजर आए.

0047

कांग्रेस सरकार के समय में हुए, 2G घोटाले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया बरी

 

देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जा रहे 2G स्पेक्ट्रम केस में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सरकारी वकील आरोप साबित नहीं कर पाए. 

जज ओपी सैनी ने कहा कि अभियोजन पक्ष यह साबित करने में नाकाम रहा है कि दो पक्षों के बीच पैसे का लेन देन हुआ है.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के पहले मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और द्रमुक सांसद कनिमोड़ी समेत सभी आरोपी तीनों मामलों में बरी हो गए हैं. फैसला आते ही कोर्टरूम तालियों से गूंज उठा. बताया जा रहा है कि सबूतों के अभाव में सभी अरोपियों को बरी किया गया है.

0046

प्रद्युम्न के हत्यारे को हो सकती है उम्रकैद, बालिग मानकर होगी कार्यवाहीं

 

गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुए प्रद्युम्न मर्डर केस में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने एक बड़ा फैसला दे दिया है. अब आरोपी छात्र के साथ बालिग की तरह बर्ताव करते हुए केस चलाया जाएगा. 

16 दिसंबर को हुई सुनवाई के बाद जेजे बोर्ड ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इससे पहले बोर्ड ने आरोपी छात्र की एक याचिका को भी खारिज कर दिया था. 

मृतक प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने कहा कि वह न्यायपालिका को इस फैसले के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि यह लड़ाई लंबी है.

0045

यूपी के अलीगढ में क्रिसमस को लेकर, क्रिस्चन स्कूलों को दी गयी धमकी

 

अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच ने ईसाई स्कूलों को क्रिसमस मनाने को लेकर धमकी दी है. हिंदू जागरण मंच ने कहा है कि हिंदू बच्चों को क्रिसमस  मनाने से रखें दूर रखें. ईसाई बच्चों के लिए स्कूल में अलग से क्रिसमस मनाने का प्रबंद कराएं. वहीं इस धमकी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाई है.

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सभी जिला पुलिस प्रमुखों को ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये है. वहीं दूसरी तरफ हिन्दू मंच की तरफ से हिन्दू बाहुल्य विद्यालयों में क्रिसमस डे मनाने की अनिवार्यता पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.  

पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने बताया कि अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत सभी जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिये गये हैं कि वे ऐसी धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें.

उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता एक संवैधानिक अधिकार है और पुलिस प्रशासन इसकी रक्षा के लिये समुचित कदम उठाएगी.