297

आज राफेल पर फिर हुई सुनवाई, सुप्रीमकोर्ट ने मांगे जो राफेल उड़ाते उन देशों के नाम

राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर आज अहम सुनवाई हो रही है. अदालत राफेल सौदे की कीमत और उसके फायदों की जांच करेगी. केंद्र ने पिछली सुनवाई में 36 राफेल लड़ाकू विमानों की कीमत और उसके फायदे के बारे में कोर्ट को सीलबंद दो लिफाफों में रिपोर्ट सौंपी थी.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस के कौल और जस्टिस के एम जोसेफ की पीठ इस मामले में अहम सुनवाई कर रही है. जिसमें याचिकाकर्ता भी दलीलें देंगे. याचिकाकर्ताओं ने सौदे की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की है.

अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि हमने राफेल पर दाम की जानकारी साझा कर दी है, लेकिन इसको रिव्यू करना एक्सपर्ट का काम है. इसको न्यायपालिका रिव्यू नहीं कर सकती है.

298

दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, बारिश से लोगों को प्रदुषण से राहत

दिल्ली-एनसीआर में देर रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते ये बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले 1 महीने से जिस तरीके से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ था उसमें भी भारी गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग की मानें तो अगर अगले 2 दिनों तक बारिश होती है तो दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट भी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने बुधवार को भी हल्की से तेज़ बारिश होने का अनुमान जताया है. बारिश होने से दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण में हल्का सुधार हुआ है.

282

अनंत कुमार के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद

केंद्रीय मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता अनंत कुमार का सोमवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. वह पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. आज बेंगलुरु में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ही बेंगलुरू पहुंच कर अनंत कुमार को श्रद्धांजलि दी थी, इस दौरान उन्होंने उनके परिवार से भी मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वाराणसी से सीधे बेंगलुरू आए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. अनंत कुमार की अचानक मृत्यु से हर कोई काफी हैरान नज़र आ रहा है.

बेंगलुरू दक्षिण सीट से सांसद 59 वर्षीय कुमार ने श्री शंकरा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केन्द्र में देर रात करीब दो बजे अंतिम सांस ली. अनंत कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को दिन भर उनके आवास पर रखा गया.

250

कल छठ पूजा पर बंद रहेंगे दिल्ली में सभी स्कूल

बिहार और उत्तर प्रदेश में छठ-पूजा की तैयारियां जोरो पर हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी छठ को लेकर खास तैयारी की गई है. दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने भी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है. सरकार के आदेश के बाद मंगलवार को दिल्ली सरकार की सभी स्कूल बंद रहेंगी.

स्कूलों में छुट्टी के साथ ही घाट और ट्रेफिक की खास व्यवस्था की जा रही है. पिछली बार दिल्ली सरकार ने दिल्ली में 600 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया था, लेकिन इस बार सरकार की ओर से 1000 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा पानी के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है.

छठ को लेकर रविवार को हरियाणा से पानी छोड़ा गया और छठ समितियां और दिल्ली सरकार मिलकर यह कोशिश कर रही है कि पिछली बार से इस बार बेहतर छठ पूजा हो सके. वहीं घाटों पर दिल्ली पुलिस के दो हजार जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही पार्किंग को लेकर भी खास व्यवस्था की गई है.

251

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन कल होगा अंतिम संस्कार

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. अनंत कुमार कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने 59 साल की उम्र में बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे.वह केंद्र  सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज रात 8.30 बजे बेंगलुरु जाएंगे.

उन्होंने आज(सोमवार) 1 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली. अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा, जहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएंगे. उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में राष्ट्रध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है. इसी के मुताबिक राष्ट्रीय शोक भी मनाया जाएगा.

अनंत कुमार के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'अनंत कुमार का निधन देश के सार्वजनिक जीवन में बहुत बड़ी क्षति है, खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए. उनके परिवार, सहयोगी और अनंत शुभेच्छुओं को मेरी सांत्वना.'