संसद के शीतकालीन सत्र की 11 दिसंबर को शुरुआत हो चुकी है. सत्र के दूसरे दिन शिवसेना सांसदों ने संसद परिसर में राम मंदिर की मांग को लेकर के धरना प्रदर्शन किया. शिवसेना के सांसद लगातार धरने के दौरान यह मांग करते रहे कि पहले मंदिर फिर सरकार होनी चाहिए.
शिवसेना सांसदों का कहना है कि मंदिर की मांग को लेकर शिवसेना पिछले लंबे समय से आवाज उठा रही है ऐसे में सरकार को अब इस पर विधेयक लाकर ठोस कदम उठाना चाहिए. शिवसेना सांसद संजय राउत ने आजतक से बातचीत में कहा कि सरकार को इसके लिए कानून लेकर आना चाहिए, भगवान राम कब तक टेंट में रहेंगे.
शिवसेना के राज्यसभा और लोकसभा के 21 सांसदों ने बैनर और पोस्टर लेकर आज धरना प्रदर्शन किया. इन पोस्टरों में लिखा है कि 'हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार.' उधर राम मंदिर को लेकर राज्यसभा से बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि मंदिर को लेकर देश में एक बड़ा जनमत तैयार हो गया है वह जनमत धार्मिक हितों से अलग है.