156

शिवसेना का संसद में प्रदर्शन कहा, पहलें राम मंदिर फिर सरकार

संसद के शीतकालीन सत्र की 11 दिसंबर को शुरुआत हो चुकी है. सत्र के दूसरे दिन शिवसेना सांसदों ने संसद परिसर में राम मंदिर की मांग को लेकर के धरना प्रदर्शन किया. शिवसेना के सांसद लगातार धरने के दौरान यह मांग करते रहे कि पहले मंदिर फिर सरकार होनी चाहिए.

शिवसेना सांसदों का कहना है कि मंदिर की मांग को लेकर शिवसेना पिछले लंबे समय से आवाज उठा रही है ऐसे में सरकार को अब इस पर विधेयक लाकर ठोस कदम उठाना चाहिए. शिवसेना सांसद संजय राउत ने आजतक से बातचीत में कहा कि सरकार को इसके लिए कानून लेकर आना चाहिए, भगवान राम कब तक टेंट में रहेंगे.

शिवसेना के राज्यसभा और लोकसभा के 21 सांसदों ने बैनर और पोस्टर लेकर आज धरना प्रदर्शन किया. इन पोस्टरों में लिखा है कि 'हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार.' उधर राम मंदिर को लेकर राज्यसभा से बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि मंदिर को लेकर देश में एक बड़ा जनमत तैयार हो गया है वह जनमत धार्मिक हितों से अलग है.

157

शिवराज राज्यपाल को इस्तीफा देकर बोले - अब में आजाद हूँ

मध्य प्रदेश में आखिरकार शिवराज सिंह चौहान ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. बुधवार सुबह शिवराज मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि जनता ने हमें स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है.

शिवराज ने कहा कि हमने फैसला किया है कि स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण हम सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे. मैं अपना इस्तीफा देने महामहिम राज्यपाल के पास जा रहा हूं. इतना कहने के बाद शिवराज फौरन कुर्सी से उठे और सीधे राजभवन की ओर रवाना हो गए. इस्तीफे के बाद शिवराज ने कहा कि अब मैं आजाद हूं.

राज्यपाल से मिलने के बाद शिवराज ने कहा कि इस्तीफा देकर आया हूं. पराजय की जिम्मेदारी सिर्फ मेरी है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया.

मंगलवार को दिनभर कांटे की टक्कर होने के बाद बुधवार सुबह चुनाव आयोग ने कांग्रेस को 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी घोषित की थी. इधर मायावती और अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.

143

बीजेपी की हार पर विपक्षियों ने कहा - यह अहंकार की हार

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम लगभग साफ हो गया है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस, तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ की सरकार बननी लगभग तय है. हिंदी भाषी तीन बड़े राज्यों (छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान) में बीजेपी की हार होती देख विपक्षियों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा.

वरिष्ठ नेता और वकील राम जेठमलानी ने आज तक से बातचीत में कहा कि पांच राज्यों के चुनाव के जो नतीजे हैं, उसमें मोदी की लहर में कमी आई है. राहुल गांधी के सवाल पर राम जेठमलानी ने कहा कि यह लड़का ऐसा है जो कुछ साइलेंट रहता है और सही तरीके से काम कर रहा है.

आरजे़डी नेता मनोज झा ने कहा कि इस मुल्क के लोग अहंकार और सत्ता का गुरूर पसंद नहीं करते है. यह अहंकार बीजेपी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेताओं तक है. आपने यह भी देखा कि मौलिक मुद्दों पर इस सरकार ने कोई भी फैसला नहीं लिया. 5 उद्योगपतियों के गोद में खेल रही सरकार थी. आवाम को यह सहन नहीं हुआ मैसेज यह साफ है कि आपकी पेटी बांधने का समय हो चुका है.

142

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार, कांग्रेस को मिला जनता का आशिर्वाद

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली बढ़त के बाद बीजेपी सांसद संजय काकड़े ने पार्टी के दिग्गज नेताओं पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मैं जानता था कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी को हार झलेनी पड़ेगी. लेकिन मध्य प्रदेश के नतीजों ने चौंका दिया है. मुझे लगता है कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के विकास के जो वादे किए थे वो शायद भुला बैठे हैं और अब पार्टी राम मंदिर, मूर्ति और शहरों के नाम बदलने में लगी हुई है.

उन्होंने आगे अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. काकड़े ने कहा कि मैं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं के बेतुकी बयानबाजी को रोकने कहूंगा. क्योंकि ये नेता हनुमान की जाति, राम मंदिर और केवल शहरों के नाम बदलने की बात कहते हैं.

111

राजस्थान: नतीजे से पहले ही कांग्रेस में CM पर रस्साकशी, पायलट कैंप एक्टिव

राजस्थान विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को मतदान के बाद आए एक्जिट पोल में कांग्रेस की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. जबकि नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री बनने को लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है.

एक्जिट पोल के मुताबित आए नतीजों से कांग्रेस नेता उत्साहित हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट कैंप और पार्टी महासचिव अशोक गहलोत गुट के लोग अंदर खाने अपने-अपने नेता को सीएम बनाने की रणनीति में जुट गए हैं.

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी एक्जिट पोल ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिखाया है. ऐसे में अब राजस्थान कांग्रेस में कौन बनेगा सीएम इसको लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है . अंदर खाने ही विधायक दल की बैठक में कौन किसका समर्थन करेगा इसे लेकर दोनों गुट सक्रिय हो गए हैं.