प्रियंका और निक की शादी में हिलेरी क्ल‍िंटन सहित अंबानी परिवार भी पहुंचे उदयपुर

110

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने मंगेतर आनंद पीरामल के साथ उदयपुर में शादी करेंगी. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और 8 दिसंबर की शाम उदयपुर में ही संगीत सेरीमनी होगी, जिसमें शरीक होने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे उदयपुर पहुंच चुके हैं. अंबानी के मेहमानों में अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हि‍लेरी क्ल‍िंटन भी शामिल हैं.

 वे शनिवार को दोपहर में उदयपुर पहुंचीं. 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, विद्या बालन, करण जौहर जैसे तमाम सेलेब्रिटी उदयपुर पहुंच चुके हैं. ईशा अंबानी के शादी समारोह में देश दुनिया के करीब 1800 लोगों के शरीक होने की खबर है. शादी से पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शरीक होने की भी खबरें आ रही हैं.मालूम हो कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के दिल्ली रिसेप्शन में शरीक होने पहुंचे थे.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रिसेप्शन दिल्ली के ताज पैलेस में आयोजित किया गया था.ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को आयोजित होगी. बता दें कि आकाश अंबानी प्रियंका चोपड़ा की शादी में अपनी मंगेतर के साथ पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक ईशा की संगीत सेरेमनी में उनकी खास दोस्त प्र‍ियंका चोपड़ा परफॉर्म करने वाली हैं. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक प्र‍ियंका चोपड़ा संगीत की तैयारी कर रहे ग्रुप में शामिल हैं.

मालूम हो कि पिछले दिनों इटली में ईशा और आनंद की एक शाही सामरोह में सगाई हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्र‍िटी शामिल हुए. जानकारी के अनुसार, ईशा की शादी का जश्न दादी कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद के साथ शुरू किया जा चुका है.मालूम हो कि पिछले दिनों इटली में ईशा और आनंद की एक शाही सामरोह में सगाई हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्र‍िटी शामिल हुए.

जानकारी के अनुसार, ईशा की शादी का जश्न दादी कोकिलाबेन अंबानी के आशीर्वाद के साथ शुरू किया जा चुका है.शादी के बाद ईशा और आनंद मुंबई के वर्ली में सी फेसिंग एक अपार्टमेंट को अपना आशियाना बनाएंगे. दोनों शादी के बाद मुंबई के Gulita बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे.यह बंगला अंबानी के एंटीलिया की ही तरह आलीशान और भव्य होगा. पीरामल परिवार ने 2012 में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी.

इसकी कीमत 450 करोड़ रुपये है.हिंदुस्तान यूनिलिवर जिसका Gulita में ट्रेनिंग सेंटर था, ने 6 साल पहले पीरामल को यह प्रॉपर्टी बेची थी. खास बात यह है कि अपार्टमेंट ईशा के सास-ससुर की तरफ से उन्हें शादी का तोहफा होगा.दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति और जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर भी इस इवेंट में शरीक होने पहुंचे हैं.बीएमसी ने इस साल 19 सितंबर को पीरामल को प्रॉपर्टी ऑक्यूपाइ करने की मंजूरी दे दी थी. इटली के लेक कोमो की लग्जरी प्रॉपर्टी में सितंबर में आयोजित अंबानी परिवार की बेटी ईशा की सगाई सेरेमनी में कई हस्तियां शामिल हुई थी.