टेलीवीजन चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में हार्दिक पटेल ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी अब गुजरात की जनता को ब्लैकमेल करेंगे. क्योंकि उनको पता है कि वह गुजरात हार रहे है.
आगे पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि पीएम मोदी जज्बाती इसलिए दिख रहे हैं, क्योंकि वो चुनाव हार रहे हैं. हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि सामने दिख रही हार के कारण पीएम मोदी रैली के दौरान भावुक बाते की.
पीएम मोदी की रैली पर सवाल खड़े करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा हमे भावुक बाते नहीं पीएम मोदी ये बताय कि उन्होंने पीएम बनने के बाद आखिर क्या किया है?
आपको बता दे कि पीएम मोदी की कल मोरबी में रैली थी. उसके 40 किलोमीटर की दुरी पर ही हार्दिक पटेल एक जन सभा को संबोधित कर रहें थे.
जानकारी के मुताबिक कल पीएम मोदी की मोरबी की रैली में लोगों की संख्या कम नजर आई. रैली के दौरान काफी संख्या में खाली कुर्सिया नजर आई. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगो के मन में कही-न-कही खटास है.
पीएम मोदी कि मोरबी रैली से पहलें बुधवार को ही हार्दिक ने मोरबी के टंकारा ब्लॉक में आरक्षण और किसानों के मुद्दे पर 'चौक पे चर्चा' की. उन्होंने ट्वीट किया कि मोरबी जिले के गांवों में जगह-जगह 'चौक पे चर्चा' कार्यक्रम में जनता का बहुत सहयोग मिला. अब लगता है कि सब लोग परिवर्तन चाहते हैं.
दूसरी तरफ आज तक द्वारा लिए जा रहे हार्दिक के इंटरव्यू में जब उनसे सेक्स सीडी के बारे में उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कोई साफ जबाव नहीं दिया.
हार्दिक पटेल ने उत्तर देते हुए कहा कि सेक्स सीडी से नुकसान तो हुआ है, लेकिन उन्हें नहीं बल्कि बीजेपी को ही नुकसान हुआ है. सीडी आने के बाद जब मेरी रैली हुई तो रैली में पहलें से काफी अधिक लोग आए,” ऐसा कहा हार्दिक ने/
जब हार्दिक पटेल से राहुल गाँधी के साथ रैली में आने पर पूछा गया, तो उन्होंने रैली में जाने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा वो सिर्फ बीजेपी को हराने के लिए प्रचार करेंगे.