हाफिज सईद ने UN में लगाई रहम की गुहार, आतंकी लिस्ट से नाम हटाने की मांग

004

 

मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र  (यूएन) में याचिका दायर कर रहम की गुहार लगाई है. हाफिज सईद ने कहा है कि उसका नाम आतंकी लिस्ट से हटा दिया जाए.

हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा की तरफ से यूएन में इस संबंद्ध में एक याचिका लगाई है,  जिसे लाहौर की एक कानूनी फर्म के माध्यम से दायर किया गया है.

आपको बता दे कि हाफिज सईद को हाल ही में नजरबंदी से राहत मिली है. जमात-उद-दावा के सरगना सईद को संयुक्त राष्ट्र ने नवंबर 2008  में हुए मुबंई हमलों के बाद यूएनएससीटी 1267  (यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल रेजॉलूशन) के तहत दिसंबर 2008  में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकी घोषित किया था.

अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित हाफिज सईद लश्कर नाम से आतंकी संगठन का लीडर है. जो भारत सहित अन्य देशो में भी आतंकबादी घटनाओं को अंजाम देता है.

हाफिज सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर यानीं (64.50करोड़ रुपया) का इनाम घोषित कर रखा है. हाफिज जनवरी से नजरबंद था. पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को उसे किसी दूसरे मामले में गिरफ्तार करने के बजाय रिहा करने का फैसला किया था.

संयुक्त राष्ट्र लश्कर के संगठन जमात-उद-दावा को पहले ही प्रतिबंधित कर चुका है. सूत्रों ने बताया कि फ्रांस ने हाफिज सईद को आजाद करने के पाकिस्तान के कदम पर नाखुशी जताई है. 

फ्रांसीसी अधिकारियों ने भारत के साथ मिलकर आतंकवाद से मुकाबला करने के प्रयास को जारी रखने के लिए सहयोग बढ़ाने की बात कही है.

बता दें कि हाफिज सईद ने पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा होते ही संयुक्त राष्ट्र में यह याचिका दायर की है. हाफिज के लिए याचिका दाखिल करने वाले नावेद रसूल मिर्जा पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो में वकील रह चुके हैं.  इसके अलावा पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं.

अभी नजरबंदी से रिहा होने के बाद हाफिज सईद ने कश्मीर को लेकर भारत पर हमला भी किया था. उसनें यह भी कहा था मेरे रिहा होने पर भारत को शर्मिंदगी हो रही है.