जेल से आजाद हुआ आतंक का आका हाफिज सईद, भारत के खिलाफ उगला जहर

002

 

हाफिज सईद को आखिरकार पाकिस्तान ने रिहा कर दिया. बाहर निकलते ही आतंकी सरगना हाफिज सईद ने भारत पर कई आरोप लगाए और कश्मीर को लेकर धमकी भी दी.

 केक काटकर अपनी रिहाई का जश्न मनाने के बाद  हाफिज सईद  ने कहा कि भारत ने मुझ पर हमेशा दहशत गर्दी के आरोप लगाए. हाफिज सईद ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से यह बात साबित हो गई कि भारत के सारे आरोप झूठ पर आधारित थे. 

हाफिज सईद ने यह भी कहा कि इस्लाम के विरोधी भारत के साथ खड़े होते हैं. हाफिज ने कहा कि वह कश्मीर का केस लड़ रहा है. कश्मीर से जुड़े प्रोग्राम का ऐलान करने की वजह से मुझे कैद किया गया.

 

हाफिज ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर दबाव डलवाया था. लेकिन कश्मीर की जंग हम लड़ते रहेंगे. कश्मीर को भारत से आजाद करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे.

आपको बता दें कि आतंकी हाफिज सईद ने तो अपनी रिहाई का जश्न पिछले महीने ही मना लिया था. जब उसके चार साथी  लाहौर हाई कोर्ट  ने रिहा कर दिए थे. 

हाफिज सईद का भी रास्ता साफ था. एक महीने में उसे भी बाहर निकालने का पहले ही बंदोबस्त हो चुका था. ये सब पाकिस्तान सरकार की सोची समझी रणनीति का एक हिस्सा था.

इससे पहले हाफिज सईद के वकील ने आजतक को बताया कि पाकिस्तान की सरकार ने कोई सबूत ही पेश नहीं किए. भारत ने हाफिज सईद के खिलाफ जो सबूत पाकिस्तान को दिए थे.  उन्हें देखा तक नहीं गया.