आज भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की शादी,26 नवंबर को बुलंदशहर में रिसेप्शन

999

 

भारत क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की शादी आज मेरठ के एक होटल में होगीं. भुवनेश्वर कुमार नूपुर नागर के साथ शादी के बंधन में बधने जा रहे है. नूपुर उनकी बचपन की दोस्त भी है. 

आपको बता दे कि भुवनेश्वर कुमार अपनी शादी में शामिल होने के लिए टेस्ट सीरीज से हट गए हैं और शुक्रवार को शुरु होने वाले नागपुर टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं.

बता दे कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया था.

हालांकि भुवनेश्वर कुमार की शादी का कार्यक्रम काफी समय पहलें से चल रहा है?  और उनके फैनक्लब ने इंस्टाग्राम पर उनकी हल्दी और मेहंदी की रस्मों की तस्वीरें भी पोस्ट कर दी हैं.

1000

जानकारी के मुताबिक शादी के बाद दो जगह रिसेप्शन होगा. 26 नवंबर को बुलंदशहर और 30 नवंबर दिल्ली में रिसेप्शन होगा.

आपको बता दे कि नूपुर और भुवनेश्वर कुमार पड़ोसी रहे चुके है. क्योंकि भुवनेश्वर के पिता किरन पाल सिंह और नूपुर के पिता यशपाल सिंह नागर पुलिस सेवा से बतौर दारोगा सेवानिवृत्त हुए हैं.

बता दे कि दोनों ही मेरठ के गंगानगर में रहते थे. दोनों को कई मौको पर साथ भी देखा गया था. जानकारी के मुताबिक नूपुर ने नॉएडा से बीटेक किया है? और वह नॉएडा की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर काम कर रही है.