गुजरात चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को हार्दिक पटेल के संगठन पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का साथ मिल गया है. हार्दिक पटेल ने मिडिया से कहा कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में उनकी लड़ाई बीजेपी से है.
हार्दिक पटेल का कहना है कि वो कांग्रेस को ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से समर्थन करेंगे. हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने हमारी सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है. और मुझें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेगीं.
उन्होनें कहा कांग्रेस पार्टी ने हमारी पटेल आरक्षण की मांग को मान लिया है. पार्टी का वादा है कि वह विधानसभा में गैर-आरक्षित समुदाय के लिए विधेयक पेश करेगी.
हार्दिक पटेल का कहना है कि कई राज्यों में आरक्षण की सीमा को 49 फीसदी से अधिक किए जाने पर अदालत ने रोक लगाई है. ऐसे में किसी भी तरह की रोक से बचने के लिए कांग्रेस सरकार बनते ही विधेयक लाएगी.
हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा पाटीदार समाज के लोगों को प्रताड़ित किया है. मुझे कांग्रेस का एजेंट तक कहा गया. यहाँ तक कहा गया कि मैं पैसे की डील करना चाहता हूं. लेकिन, ऐसा नहीं है पाटीदार समाज के अधिकारों के लिए लड़ना हमारा हक है.
हार्दिक पटेल का कहना है कि हमनें कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए कोई सीट की मांग नहीं की है. ऐसे में टिकिट को लेकर कोई विवाद भी नहीं है.
हार्दिक पटेल ने कहा कि हमने किसी से भी कांग्रेस को वोट देने के लिए अपील नहीं की है. लेकिन वो लोगो के लिए काम कर रहे है. ऐसे में हमने जनता पर ही फैसला छोड़ दिया है.
हार्दिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार पैनल बनाकर मंडल कमिशन की सिफारिशों के आधार पर सर्वे कराएगी और गैर-आरक्षित पिछड़े लोगों को इसके आधार पर लाभ दिया जाएगा.
हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के लोग दावा करते है कि प्रदेश में विकास और शांति सुनिश्चित हुई है. लेकिन साबरमती रिवर फ्रंट के अलावा प्रदेश में कोई विकास नहीं दिखता है.
आपको बता दे कि गुजरात चुनाव में इस बार बीजेपी की राह इतनी आसान नहीं है. क्योंकि गुजरात के तीन युवा लीडर कांग्रेस में शामिल हो चुके है. और इसका असर बीजेपी पर साफ तौर पर पड़ेगा. अब देखना है कि ये तीनों युवा कांगेस को जीत दिला पाते है या नहीं?