कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को भी मिली जगह

988

 

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार की कमान अब तक पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ही संभाल रखी थी.  लेकिन अब पार्टी की ओर से 40  स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट भी जारी कर दी गई है.

पार्टी के स्टार प्रचारकों लिस्ट में 40 वें स्थान पर ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को भी शामिल किया गया है. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम है जो स्वास्थ्य कारणों से अब तक गुजरात में पार्टी के प्रचार से दूर रही हैं.

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 77 उम्मीदवारों को टिकिट दिया है.

आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में अपना पूरा दम खम लगा रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अभी तक गुजरात में नवसृजन यात्रा के चार चरण पूरा कर चुके है. जिसके दौरान राहुल गाँधी ने राज्य के अलग-अलग इलाको में रोड शो और रैलियां कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले बोले है.

पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सोनिया,  राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,  गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोह गहलोत, राज्य सभा सांसद अहमद पटेल और प्रदेश अध्यक्ष  भरत सिंह सोलंकी जैसे नाम शामिल हैं. 

इसके अलावा क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू और अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की लिस्ट पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने नाराजगी जाहिर की है. रविवार को ही पटेलों के लिए आरक्षण के फॉर्म्युले को लेकर कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं के बीच रविवार को बातचीत हुई.

989

990

आपको बता दे कि बीजेपी पहलें ही दो लिस्ट जारी कर चुकी है. शुक्रवार को बीजेपी ने 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.

इसके बाद शनिवार को दूसरी सूची में 36  उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसके साथ ही बीजेपी अब तक गुजरात विधानसभा की 106  सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.