अब एक दिसंबर को रिलीज़ नहीं होगी पद्मावती, अधूरे आवेदन के चलते सेंसर बोर्ड ने वापस लौटाया

987

 

कई विवादों में फंस चुकी पद्मावती के निर्माताओं से सेंसर बोर्ड बेहद नाराज है. नाराजगी की वजह निर्माताओं द्धारा फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग्स हैं. अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म का रिव्यू नहीं किया है. प्रसून जोशी ने प्राइवेट स्क्रीनिंग को लेकर इंडि‍या टुडे से कहा, 'सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म देखी भी नहीं है. और ना ही फिल्म को प्रमाणि‍त किया गया है.

ऐसे में मेकर्स द्धारा प्राइवेट स्क्रीनिंग करना और नेशनल चैनलों पर फिल्म की समीक्षा करना बेहद निराशाजनक है. ये सिस्टम की प्रक्रिया के खि‍लाफ समझौते जैसा है. 

एक तरफ फिल्म की रिलीज प्रक्रि या में तेजी लाने के लिए सेंसर बोर्ड पर दवाब डाला जा रहा है और दूसरी तरफ सेंसर के प्रोसेस को ही नष्ट करने का प्रयास हो रहा है.  प्रसून जोशी ने कहा यह एक अवसरवादी उदाहरण पेश करने जैसा है.

प्रसून ने कहा  कि इस केस में एक हफ्ते पहले ही फिल्म के रिव्यू को लेकर चिट्टी मिली है. मेकर्स को ये बात पता है और उन्होंने कबूला भी है कि फिल्म को लेकर पेपर वर्क अभी अधूरा है.

अब एक दिसंबर को रिलीज़ नहीं होगी पद्मावती, अधूरे आवेदन के चलते सेंसर बोर्ड ने वापस लौटाया

 प्रसून ने बताया  कि फिल्म के डॉक्यूमेंट्स में ये बात भी पूरी तरह साफ नहीं की गई है कि ये एक फि‍क्शन है या हिस्टोरिकल. पेपर्स अधूरे होने और फिल्म की इस कैटेगरी को ब्लैंक छोड़े जाने के चलते ही सेंसर ने संबंधि‍त कागजात उपलब्ध करवाने के लिए कहा है.

हैरानी की बात ये है कि इससे बाद भी सेंसर पर फिल्म के सर्टिफिकेशन को लेकर देरी करने का आरापे लगाया जा रहा है. जबकि सेंसर को फिल्म से संबंधित पुरे डॉक्यूमेंट्स भी उपलब्ध नहीं कराए गए है.

आपको बता दे कि पद्मावती फिल्म को लेकर कई राज्यों में हंगामा होने के आसार है. लोगो का कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती को गलत तरीके से पेश किया गया है.

आपको बता दे कि राजपूत समाज इसका जोर शोर से विरोध कर रहा है. विरोध कर रहे लोगो का कहना है कि फिल्म में रानी पद्मावती और मुस्लिम राजा अलाउदीन खिलजी के बिच रोमान्स दिखाया गया है. जिससे उनको एतराज है.

विरोध कर रहे लोगो का कहना है कि अगर फिल्म से आपतिजनक द्रश्य नहीं हटायें गए तो वे सिलेमा घरों में तोड़ फोड़ भी कर सकते है.

इसी बिच मेरठ से  क्षत्रिय समाज के ठाकुर अभिषेक सोम ने फिल्म पद्मावती का विरोध करते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली की गर्दन काटने वाले को 5  करोड़ रुपए देने का एलान किया है.

आप को बता दे कि पद्मावती के विरोध में करणी सेना भी उतर आई है. करणी सेना ने  अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को धमकी दी है. करणी सेना की धमकी के बाद मुंबई में दीपिका के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

फिल्म पद्मावती के विरोध में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी के संगठन विराट हिंदू संगम ने पटना के करगिल चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कारियों ने संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका.

वहीं यूपी में बीजेपी सरकार सिलेमा घरों को सुरक्षा देने के लिए पहलें ही मना कर चुकी है. अब देखना यह है कि आगे क्या होता है.