इंडिगो एयरलाइंस पर लोगों की चुटकी, एक व्यक्ति ने ट्वीट कर बॉस को पिटवाना चाहा

976

 

इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने जब से एक यात्री के साथ बदसलूकी की है. उसका वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर  इंडिगो एयरलाइंस पर लोग चुटकी लेने से नहीं चूक रहे हैं. कोई इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ को बुरा बता रहा है तो कोई ट्विटर पर उनकी खिंचाई कर रहा है.

इंडिगो को किया गया ऐसा ही एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में एक शख्स पहले तो इंडिगो से मदद के लिए कई बार ट्वीट करता है. 

जब इंडिगो उससे पूछती है कि आपको क्या मदद चाहिए तो उसका ट्वीट में जवाब कुछ ऐसा  आया कि  वह सोशल  मीडिया पर  वायरल हो  गया. ट्विटर  पर रोहित चौबे नाम  के  शख्स ने  इंडिगो को लिखा कि, "मेरा बॉस  3  बजे की फ्लाइट से दिल्ली आ रहा है....जैसे ही वो उतरे  उसे कूट देना.

आपको बता दे कि यह मामला है क्या?

 

बता दें कि इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ द्धारा एक यात्री से बदसलूकी करने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आलोचना कर रहे हैं. एयरइंडिया, जेट एयरवेज समेत कई डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनियां भी ट्विटर पर इंडिगो पर चुटकी लेने से नहीं चूकी. इस मौके पर इन कंपनियों ने इंडिगो के खिलाफ ट्विटर पर कई फोटो शेयर किए.

जानकारी के मुताबिक 7  नवंबर को इंडिगो ने यात्री की पिटाई वाला वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी थी. ये वीडियो 15  अक्टूबर, 2017  का है. 

चेन्नई से आए राजीव कटियाल आईजीआई एयरपोर्ट पर कोच बस का इंतजार कर रहे थे. तभी इंडिगो स्टाफ ने उनकी पिटाई की.

इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा कि उन्होंने राजीव कटियाल से निजी तौर पर माफी मांगली है. बतौर घोष पैसेंजर और स्टाफ का सम्मान इंडिगो की प्राथमिकता है. इस घटना की जांच की गई है और स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की गई है.