नोटबंदी को लेकर, यूपी के यादव परिवार में फिर दिखाई दिया मतभेद

974

 

8 नवंबर दिन बुधवार को नोटबंदी का एक साल पूरा किया. तो विपक्ष ने इसे काला दिवस के रूप में मनाया. और सरकार ने इसे एंटी ब्लैक मनी डे के रूप में मनाया.

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक अनोखे तरीके से नोटबंदी को लेकर विरोध जताया. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि मै नोटबंदी का जश्न तो नहीं मनाऊंगा. लेकिन खजांची नाथ का बर्थडे मनाऊंगा.

आइये आपको बताते है खजांची नाथ कौन है......

आपको बता दे कि खजांची नाथ वह लड़का है? जिसकों उसकी माँ ने नोटबंदी के दौरान बैंक की कतार में घंटो खड़े होने के बाद जन्म दिया था? और बैंक वालों ने इसका नाम खजांची रख दिया था.

975

अखिलेश यादव ने इस खजांची नाथ की मां को बतौर मुख्यमंत्री दो लाख रुपए का चेक दिया था. जो आज भी इसका सहारा है. 

आपको बता दे कि खजांची और खजांची की माँ सर्वेसा देवी कानपुर देहात के झींझट कस्बे के आनंदपुर गांव में रहती है. सर्वेसा देवी के 5 बच्चे है जोकि आज भी झोपड़ी में रहतें है. 

2 दिसंबर को जिस दिन खजांची 1 साल का होगा. उस दिन अखिलेश यादव उसका जन्मदिन मनाएंगे. अखिलेश यादव इसी बहाने लोगों को नोटबंदी के दौरान हुई तकलीफ को याद दिलाना चाहते हैं.

इससे पहले अखिलेश ने नोटबंदी के एक साल पर उसकी बरसी लिखकर इसे मौत का प्रतीक करार दिया था.

अपर्णा यादव ने नोटबंदी का किया समर्थन....

वहीं दूसरी तरफ नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर मुलायम सिंह यादव  के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने ट्वीट कर नोटबंदी का समर्थन किया है. 

अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी सही या गलत है? यह अभी नहीं कह सकतें, क्योंकि इतने कम समय में इसे गलत नहीं ठहराया जा सकता.

अपर्णा यादव और अखिलेश यादव के ट्वीट से यह पता चलता है कि यादव परिवार में अभी कुछ ठीक नहीं है. अपर्णा यादव पहलें भी नोटबंदी का समर्थन कर चुकी है.