सोशल मीडिया पर योगी की तेज रफ्तार, फेसबुक पर योगी के 44 लाख फोलोअर

969

 

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ हर जगह छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है. कि लोग दंग हैं. 
पिछले डेढ़ महीने में फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब सहित सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर योगी की धूम मची हुई है. 19  मार्च को शपथ लेने के दिन फेसबुक पर जहां 15,259 लोग उन्हें फालो कर रहे थे. वहीं शनिवार की शाम उनके फालोअर्स की तादाद 43.99 लाख हो गई.

इसी अवधि में ट्विटर पर मुख्यमंत्री के फालोअर्स की संख्या 2644  से 4.55 लाख हो गई। गूगल ट्रेंड में भी योगी का ग्राफ बुलंद है. देश और दुनिया के तमाम शहरों से लोग गूगल पर उन्हें, गोरक्षपीठ और नाथ पंथ को सर्च कर रहे हैं.

यूट्यूब पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़े वीडियो की बाढ़ आई हुई है. कई चैनल्स पर उनके पुराने वीडियो को नए शीर्षक के साथ नए कलेवर में अपलोड किया गया है. उनसे जुड़े नए-पुराने वीडियो खूब देखे जा रहे हैं.

पांच मई को अपलोड किए गए एक ताजा इंटरव्यू का वीडियो छह मई की शाम तक सवा तीन लाख लोगों ने देखा था. इस इंटरव्यू में मुख्यमंत्री ने एंटी रोमियो स्क्वायड सहित यूपी सरकार के कई फैसलों के मकसद को विस्तार से समझाया है.

फेसबुक और ट्विटर पर मुख्यमंत्री और उनकी गतिविधियों को हर घंटे अपडेट किया जा रहा है. फोटो और वीडियो तत्काल उनके फेसबुक प्रोफाइल fb.com/myogiadityanath, फेसबुक पेज fb.com/myogiadityanathpage और ट्विटर एकाउंट @myogiaditynath पर अपलोड हो रहे हैं.