कार्तिक माह का सबसे पवित्र दिन कार्तिक पूर्णिमा कल, जानें कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान क्यों?

964

 

हिंदू धर्म में कार्तिक माह का खास महत्व होता है. इस माह को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. हिंदू धर्म में कार्तिक माह, कार्तिक व्रत, कार्तिक पूजा, कार्तिक स्नान का खास महत्व होता है.

बता दें ये महीना शरद पूर्णिमा से शुरू होता है और कार्तिक पूर्णिमा तक चलता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने पहला अवतार लिया था. इस वर्ष कार्तिक स्नान 4 नवंबर को है.

इस दिन लोग पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है. श्रद्धालुओं के बीच मान्यता है कि ऐसा करने से उनके सारे पाप धुल जाते हैं.

आपको बता दे कि गंगा स्नान का महत्व पूरे उत्तर भारत में फैला हुआ है. देश के कई अलग-अलग स्थानों पर तो इसे बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. लोग एक हफ्ते पहले ही गंगा स्नान के लिए नदी तट पर पहुंच जाते है और एक हफ्ते तक वही पर रह कर गंगा स्नान का लुफ्त उठाते है.

क्या है? कार्तिक माह में स्नान का महत्व

कार्तिक मास में दान और स्नान का सर्वाधिक महत्व होता है. इस महीने महिलाएं सूर्योदय के पश्चात् स्नान करने के बाद कीर्तन, दीपदान और तुलसी पूजा करती हैं. कहा जाता है कि कार्तिक महीने में स्नान करने का धार्मिक और शरीरिक महत्व होता है. 

कार्तिक माह में रोज पवित्र नदी,  तालाब,  कुंआ या घाट पर स्नान किया जाता है. 
कार्तिक पूर्णिमा तिथि
4 नवंबर 2017

कार्तिक पूर्णिमा शुभ मुहूर्म
दोपहर 1:30  से अगले दिन सुबह 10:52  तक