आज गुजरात में जन सभा के दौरान, राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बताया उघोगपतियों की सरकार

960

 

कांग्रेस उपाध्यक्ष  राहुल गांधी  ने तीसरा चरण गुजरात प्रवास का वडोदरा से शुरू किया था. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रवास के दौरान वे पूरे दक्षिण गुजरात के जिलों का दौरा करेंगे.

वडोदरा से सुबह सड़क मार्ग से निकलकर राहुल जंबुसर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल 10-15 उघोगपतियों के बारे में ही सोच रही हैं. सरकार किसानों से धोखा कर रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ करने के लिए 33  हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता है. जो केवल एक उघोगपति को देकर किसानों के साथ धोखा किया गया.

राहुल गांधी ने टाटा गुरोप को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की टाटा नैनो के लिए सरकार ने लोन और जमीन दी है.  लेकिन आज सड़कों पर यह वाहन दिखाई ही नहीं देता.

राहुल गांधी का यह भी कहना है कि गुजरात में आज चारों तरफ लोग दु:खी हैं. चारों तरफ केवल आंदोलनों की ही हवा चल रही है. हर समाज में गुस्सा है.
दूसरी ओर गुजरात के उघोगपति की कोई शिकायत नहीं है. उनका कोई आंदोलन नहीं है. क्योंकि वे मोदी सरकार को अपना समर्थन दे रहे हैं.

राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहलें जीएसटी को लेकर अरुण जेटली का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए जीएसटी को गब्बर सिंह टेक्स बताया था.
उघोगपतियों को भी आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि चुनिंदा उघोगपतियों ने पूरे देश में कब्जा कर रखा है. यह सरकार जनता की नहीं, बल्कि की उघोगपतियों है.