दुनिया का सबसे मोटा बच्चा, इसको खाना खिलाते-खिलाते गरीब हो गये इसके माँ बाप- जानें इसके बारे में खास बाते

953

 

कहतें है कि जरुरत से ज्यादा खाना इंसान को बीमार बना देता है. लेकिन आप उसे क्या कहेंगे जिसे खानें की ही बीमारी है. ऐसा ही एक बच्चा इंडोनेशिया में है.

इस बच्चें का नाम आयरा सोमाँत्री है. इसकी आयु सिर्फ 11 वर्ष है. मात्र 11 वर्ष की आयु में आयरा का वजन 191 किलोग्राम है. अपनें मोटापे की वजह से ये बच्चा स्कूल भी नहीं जा पाता है और ना ही यह अपनें दोस्तों के साथ खेल पाता है.

आप को बता दे कि आयरा जब एक जगह बैठ जाता है तो उसे उठाने के लिए कई लोगो का सहारा लेना पड़ता है. और उसे उठाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

954

जानकारी के मुताबिक आयरा पांच लोगो का खाना अकेला ही खा जाता है. कई बार जब खाना देने में देरी हो जाती है तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगता है.

आप को बता दे कि आयरा इतना खाना खाता है कि वह रात को भी उठकर कई बार खाता है. आयरा के खाने में मांस, मच्छी, सब्जिया, दूध, चावल और कोल्डड्रिंक शामिल है. आयरा के माता-पिता ने डॉक्टर से संपर्क करके उसकी डाइड में कमी की है. अब उसका वजन घटकर 191 किलोग्राम हो गया है.

आप को बता दे कि आयरा के साइज़ के कपडे बाजार में नहीं मिलते. इसलिए वह सिर्फ एक कपडे से ही अपने शरीर को ढकलेता है. आप को बता दे कि आयरा इतना खाता है कि उसका परिवार उसे खिलाते-खिलाते गरीब हो गया.