आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर रवाना होंगे. राहुल गांधी गुजरात में गांधीनगर के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगें. उसी दौरान गुजरात के ओबीसी एकता मंच के संयोजक और राज्य के युवा लीडर अल्पेश ठाकोर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामेंगे.
इसी दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को रैली में आने का खुला न्योता दिया है.
अल्पेश ठाकोर ने दो दिन पहलें राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद अल्पेश ठाकोर ने घोषणा की थी कि वह बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस में शामिल होंगे.
साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा था कि हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी भी कांग्रेस में शामिल होंगे. लेकिन जब मिडिया ने जिग्नेश मेवानी से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मै कांग्रेस पार्टी जॉइन नहीं कर रहा हूँ.
लेकिन बीजेपी को हराने के लिए काम करूंगा. ऐसा कहना है जिग्नेश मेवानी का. वहीं जब इस बारे में हार्दिक पटेल से बात कि तो उन्होनें स्पष्ट जवाब नहीं दिया. लेकिन उनका भी यही कहना है कि वह बीजेपी को हराने के लिए काम करेंगें.
आप को बता दे कि गुजरात में ओबीसी वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. गुजरात में ओबीसी वोटर लगभग 51प्रतिशत है. इसलियें कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर को पार्टी में शामिल कर बीजेपी की मुश्किले बढ़ा दी है.
वहीं पीएम मोदी भी गुजरात की राजनीति को देखतें हुए दौरे पर दौरा कर रहें है. कल पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात गए थे उनका यह दौरा पिछलें 15 दिनों में तीसरा गुजरात दौरा था.
गुजरात में पिछलें 15 सालों में बीजेपी पहली बार नरेंद्र मोदी की अगवाई बिना चुनाव लड़ रही है. इसलिए पीएम मोदी लगातार गुजरात का दौरा कर रहें है. और कांग्रेस के तरफ से भी राहुल गांधी भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहें है. वहीं जिग्नेश के अलावा हार्दिक पटेल भी आज शाम तक कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. हालांकि उनके करीबी लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं. रेशमा पटेल, वरुण, महेश और रवि पिछले दो दिनों में भाजपा में शामिल हो चुके हैं.