एफटीटीआई के नए चेयरमैन के रूप में चुनें गए अनुपम खेर, गजेंद्र चौहान की जगह लेंगे

937

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीटी आई) पुणे के नए चेयरमैन होंगे. उनकी नियुक्ति की घोषणा बुधवार को की गई है. बालीवुड एक्टर अनुपम खेर कई फिल्मों में काम कर चुकें है.

अनुपम खेर को 2004 में पद्मश्री और 2016 में पद्म भूषण जैसे बड़े सम्मान से समानित किया जा चूका है. वहीं अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद भी है.

अनुपम खेर को इस पद के लिए चुनें जाने पर किरण खेर ने ट्वीट कहा कि एफटीटीआई के अध्यक्ष चुनें जाने के लिए आप को बहुत-बहुत बधाई. में जानती हूँ कि आप शानदार काम करोंगे.

इससे पहलें एफटीटीआई के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान थे. गजेंद्र को एनडीए सरकार ने 9 जून2015 को एफटीटीआई का चेयरमैन बनाया गया था. तब उनकी नियुक्ति का काफी विरोध हुआ था. छात्रों ने करीब 139  दिनों तक प्रदर्शन किया था.

इस साल मार्च महीने में गजेंद्र का कार्यकाल खत्म होना था जिसके चलते इंस्टीट्यूट के चेयरमैन के रूप में नए चेहरे की तलाश हो रही थी. हालांकि एफटीटीआई चेयरमैन के कार्यकाल की अवधि‍ तीन साल की होती है.

अब अनुपम खेर को नई उम्मीदों के साथ नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. अनुपम खेर बॉलीवुड में अभी तक 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकें है. वह इससे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्मी सर्टिफिकेशन(सीबीएफसी) और नेशनल स्कूसल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के भी चेयरमैन रह चुके हैं.