ताकि जश्न की चमक को फीका न करें ओमिक्रान

949

नया साल आने वाला है, ऐसे में लोग पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल के स्वागत का अनोखा तरीका अपनाते हैं। इसके लिए लोग बाहर घूमना और पार्टी करना भी पसंद करते हैं लेकिन कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के आने से हर जगह पाबंदियां लगी हुई है। सुरक्षा के लिहाज से भीड़भाड़ वाली जगह से दूर रहना बेहतर होगा। ऐसे में नए साल के स्वागत में कुछ खास आइडिया पर चर्चा करेंगे जो आपके शाम और दिन को यादगार बना देगा। 

पॉटलक पार्टी का करें आयोजन भी होगा शानदार

नये साल को यादगार बनाने के लिए आप दोस्तों के साथ मिलकर पॉटलक पार्टी (Potluck Party) थीम का भी आयोजन कर सकते हैं। इसमें सभी दोस्त अपने-अपने घर से खाना लाते हैं। सभी मिलकर एक साथ खाते हैं और डांस करते हुए मस्ती करते हैं।

घर पर थीम पार्टी

आप घर पर थीम पार्टी का भी आयोजन कर सकते हैं, जिसमें रिश्तेदार, दोस्त या आस पड़ोस के लोगों के शामिल हों। आजकल थीम पार्टी चलन में है, जिसमें आप थीम के अनुसार कपड़े, मेकअप और घर की सजावट जश्न को यादगार बना देगी। इसमें आप पजामा पार्टी (Pajama Party) या कुछ अलग हटकर पार्टी थीम का भी चुनाव कर सकते हैं।

छत या लॉन में पार्टी हो सकता है मजेदार 

आप घर में पार्टी करने के बजाए छत पर या लॉन में पार्टी करें। खूबसूरत लाइट्स और फूलों से डेकोरेशन कर सकते हैं। जगह जगह पेड़ों में रंग बिरंगी लाइट्स सजा कर पार्टी को आकर्षक बना सकते हैं। यहां आप बॉन फायर भी बना सकते हैं। तंदूर का भी इंतजाम कर सकते हैं। सब मिलकर डिनर भी तैयार करें। इसके अलावा तंदूरी डिश या बाटी चोखा पार्टी भी कर सकते हैं। 

डांस पार्टी भी हो सकती है यादगार

आप चाहें तो डांस पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। सभी को परफॉर्मेंस के लिए रेडी करें। या चाहें तो दोस्तों के साथ मिलकर डांस करें।

डिनर डेट सेलिब्रेशन को बनाएगा खास 

आप अगर आपके पार्टनर या परिवार के साथ ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं। ये रोमांटिक भी होगा और आपके करीबियों के साथ का खास पल भी होगा।

मूवी नाइट का ले सकते हैं मजा 

परिवार के साथ मूवी नाइट किसी भी अवसर को मनाने का एक अच्छा तरीका है। हालांकि, अगर आप इस मूवी नाइट को वाकई खास बनाना चाहते हैं तो इस बार कुछ अलग कर सकते हैं। टेलीविजन के चारों ओर की जगह को सुंदर फेयरी लाइट्स से सजा सकते हैं। अपने स्नैक्स और ड्रिंक्स को अपने साथ रखें। कंबल में बैठ कर अपनी पसंदीदा मूवी का आंनद लें।

गेम नाइट भी होगा मजेदार

आप अपने परिवार के साथ कुछ पुराने जमाने के मजेदार गेम्स जैसे ताश या लूडो खेल सकते हैं। साथ ही कुछ मजेदार वीडियो गेम भी खेल सकते हैं। अगर आपके दोस्त आपके साथ नहीं है तो आप उनके साथ ऑनलाइन गेम्स खेलें। गेम्स और चिट-चैट के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करें।

किचन में मिलकर करें फन कुकिंग

इस दिन आप अपने प्रियजनों के साथ मिलकर नए साल के लिए विशेष व्यंजन बना सकते हैं। विशेष नाश्ते के साथ नए साल के दिन की शुरुआत करें। इससे आप अपने प्रियजनों के साथ अधिक समय बिता सकेंगे। आप अपनी छत पर पुराने गानों के साथ बोनफायर और बारबेक्यू आर्गनाइज कर सकते हैं।

कम लोगों के साथ हाउस पार्टी

आप नए साल के पहले की आखिरी शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ पजामा पार्टी रख सकते हैं। आप नए साल की थीम में घर को सजा सकते हैं और बहुत सारी फोटो खींच सकते हैं। आप ड्रिंक्स, स्नैक्स और नाच-गाने के साथ नए साल का स्वागत कर सकते हैं।

परफेक्ट एंबिएंस के साथ रीडिंग

आप अपना समय अकेले पढ़ने में बिताना पसंद करते हैं तो आप परफेक्ट एंबिएंस के साथ रीडिंग कर सकते हैं। अपने पसंदीदा एक कप हॉट चॉकलेट या अन्य ड्रिंक्स पिएं, सुगंधित कैंडल्स जलाएं और आरामदायक कंबल में पढ़ने का आनंद लें।

मस्ती में भी रहें सावधान 

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के आने से इस बीमारी का डर और बढ़ गया है। इसलिए इस समय घर में रहना और जश्न मनाना अच्छा तरीका है। घर पर नए साल की आखिरी शाम का आनंद लें और आने वाले बेहतर वर्ष की कामना करें।